---Advertisement---

30 हजार के इनामिया सहित उसके 06 साथी चढ़े पुलिस के हत्थे, हत्या, लूट व डकैती के जैसी घटनाओं में रहा है शामिल।

---Advertisement---

रिपोर्ट:- शरद मिश्रा”शरद”
लखीमपुर खीरी: 30 हजार रुपये के इनामिया अन्तर्जनपदीय चोर गिरोह के गैंग लीडर अभियुक्त सलीम उर्फ मझिले उर्फ इकरारुल उर्फ पतरिया को उसके 06 साथियों के साथ गिरफ्तार किया गया। दो पिकअप में लदे चोरी के पशु व 03 अवैध तमंचा-कारतूस, 06 अदद चाकू, मोबाइल फोन व 16,600 रुपये नगद बरामद हुए है।

लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत भारत नेपाल राष्ट्र के अधिकारीगणों की संयुक्त गोष्ठी का आयोजन।

ज्ञात हो की आईजी लखनऊ की सर्विलांस टीम, जनपद खीरी की स्वॉट टीम व कोतवाली सदर व थाना खीरी पुलिस की संयुक्त टीमों द्वारा अन्तर्जनपदीय चोर गिरोह का गैंग लीडर जो हत्या चोरी, लूट डकैती का 30 हजार का इनामिया अपराधी है को उसके 06 नफर अभियुक्तों के साथ गिरफ्तार किया गया, जिनके कब्जे से 03 राशि भैस, एक राशि पडिया, एक राशि पड्डा, दो अदद अवैध तमंचा 315 बोर तथा दो अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर, व एक अदद अवैध तमंचा 12 बोर तथा एक अदद जिन्दा कारतूस 12 बोर तथा भैंस चोरी मे प्रयुक्त दो अदद पिक-अप तथा 06 अदद छूरी (चाकू) व मोबाइल फोन तथा कुल धनराशि 16,600/ रू0 बरामद की गई।

किन्नर को शादी का झांसा देकर आठ वर्षो तक किया दुष्कर्म।।

ज्ञात हो की सोमवार को मुखबिर ने सूचना दी कि दो पिकअप गाडी में चोरी की भैंसे व कुछ चोर लहरपुर की तरफ से शारदा नहर के रास्ते से बरेली की ओर जाने की फिराक में है जिस पर तत्काल आईजी लखनऊ व एसपी खीरी के द्वारा टीमों का गठन किया गया। जिसके क्रम में मुखबिर की सूचना पर शारदा नहर पुल से पहले लगे बैरियर के पास से अन्तर्जपदीय चोर गिरोह का गैग लीडर सलीम उर्फ मझिले उर्फ इकरारुल उर्फ पतरिया पुत्र वशीर अहमद थाना लहरपुर जिला सीतापुर जो हत्या चोरी, लूट डकैती का 30 हजार का इनामिया अपराधी है को उसके 06 नफर साथियों हलीम, इरफान, दिलशाद, जियाउल्ल, साहिबे आलम व अरशद अंसारी को गिरफ्तार किया गया। जिनके कब्जे से 03 भैस, एक पडिया, एक पड्डा, दो अवैध तमंचा 315 बोर तथा दो कारतूस 315 बोर, व एक अवैध तमंचा 12 बोर तथा एक कारतूस 12 बोर तथा भैंस चोरी मे प्रयुक्त दो पिक-अप तथा 06 छूरी (चाकू) व मोबाइल फोन व कुल धनराशि 16,600/ रू0 बरामद हुयी।

संदिग्ध परिस्थितियों में मिला युवक का शव, परिवारीजनों ने पोस्टमार्टम कराने से किया इंकार।

दीप शंकर मिश्र"दीप":- संपादक

दीप शंकर मिश्र"दीप":- संपादक

पत्रकारिता जगत में एक ऐसा नाम जो निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए जाना जाता है।

---Advertisement---
PT 2
PT 4
PT 3
PT 1
P Adv

Leave a comment

Live TV