किन्नर को शादी का झांसा देकर आठ वर्षो तक किया दुष्कर्म।।

---Advertisement---

बस्ती: गौर थाना क्षेत्र के सुमन यादव किन्नर निवासी टिनिच ने पुलिस अधीक्षक बस्ती को पत्र देते हुए कहा मेरे साथ शादी का झांसा देकर अमित कुमार पुत्र पतिराम यादव बजहिया अजगैवा जंगल द्वारा शादी का झांसा देकर विगत 8 वर्षों से अप्राकृतिक संबंध बना रहें रहे थे। मामले में गौर पुलिस द्वारा मुकदमा दर्ज कर अमित कुमार गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था। किन्नर ने आरोप लगाया है की मुकदमें के पूर्व भी अमित कुमार व संजय यादव द्वारा हमे जान से मारने की कोशिश की गई। जमानत के पश्चात अमित कुमार यादव दुबारा शादी का झांसा देकर 17 अक्टूबर 2023 को एक विवाह एग्रीमेन्ट के नाम पर धोखे से हस्ताक्षर करा कर मेरे साथ मेरे घर पर लगभग दो माह तक आता रहा साथ ही दो माह तक मेरे साथ जबरन अप्राकृतिक संबंध बनाया। 19 दिसंबर 2023 को अमित कुमार रात में मेरे आवास पर आया मुझे बुरी तरह मारा पीटा व मेरे साथ जबरदस्ती संबंध बनाया तथा बार-बार धमकी देते हुए कहा तुमसे जो विवाह एग्रीमेन्ट है उसके आधार पर तुम मेरा कुछ नही कर पाओगी, धमकी देते हुए अमित बोला अपना मुकदमा वापस ले लो वरना तुम्हे जान से मार दूंगा। इस घटना से किन्नर सुमन बहुत भयभीत है प्रार्थिनी ने एग्रीमेन्ट की छायाप्रति प्रार्थना पत्र के साथ संलग्न कर उक्त घटना से सम्बन्धित प्रार्थना पत्र दिये थे परन्तु स्थानीय थाने से उसके खिलाफ रिपोर्ट लगा दिया गया तथा विवाह एग्रीमेन्ट जो धोखे से तैयार कराया गया था उस पर कोई जांच स्थानीय थाने द्वारा नहीं किया गया। प्रार्थना पत्र देने के पश्चात अमित कुमार की बहन साधना यादव व बहनोई इन्द्रजीत उर्फ कर्णजीत प्रार्थिनी को जान से मारने की धमकी व गाली गुप्ता देने लगे और कहने लगे तुम मेरा तथा अमित यादव का कुछ नहीं कर पाओगी हम लोगों ने जो विवाह एग्रीमेण्ट तैयार कराया था उसी के आधार पर हम मुकदमा जीत लेगें। प्रार्थिनी ने पुलिस अधीक्षक बस्ती से उक्त बिन्दुओं पर जांच कराकर मुकदमा दर्ज करने की मांग की है।

दीप शंकर मिश्र"दीप":- संपादक

दीप शंकर मिश्र"दीप":- संपादक

पत्रकारिता जगत में एक ऐसा नाम जो निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए जाना जाता है।

---Advertisement---
PT 2
PT 4
PT 3
PT 1
P Adv

1 thought on “किन्नर को शादी का झांसा देकर आठ वर्षो तक किया दुष्कर्म।।”

Leave a comment