---Advertisement---

इस दिन से घने कोहरे के साथ पड़ेगी कड़ाके की ठंड, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट।

---Advertisement---

मौसम विभाग। इस बार मौसम ने अभी तक ठंड कहर शुरू नही किया है। बात करें बीते सालों को तो नवंबर माह में भीषण ठंड पड़ने लगती थी मगर इस बार अभी तक ठंड शुरू नही हुई बल्कि दिन में चेहरे पर हल्का गर्मी का पसीना रहता है। इस बार सर्दी का इंतजार कुछ ज्यादा लंबा होता जा रहा है। बात करें पहाड़ों की तो मिली जानकारी के अनुसार पहाड़ों पर बर्फबारी भी शुरू हो गई है मगर फिर भी यूपी में मौसम गर्म बना हुआ है।

भ्रष्टाचार के विरुद्ध भाजपा विधायक का हल्ला बोल, सीएम योगी ने लिया संज्ञान एक IAS सहित तीन PCS सस्पेंड।

यूपी में कई जिलों में गुरुवार की सुबह दोपहर तक कोहरे की मोटी चादर चढ़ी रही और पूरा दिन सूर्य भगवान के दर्शन तक नही हुए। इससे ये अनुमान लगाया जा रहा है की अब ठंड ने अपनी दस्तक दे दी है और धीरे धीरे ठंड का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। मौसम विभाग ने पहले से अलर्ट जारी करते हुए बताया है की इस बार दिसंबर से भीषण ठंड पड़ने के आसार है। इस बार पड़ने वाली ठंड हांड कंपा देगी और बुजुर्गों व बच्चों को काफी समस्या होगी।

भाजपा के पूर्व मंत्री ने कार्यकर्ता को लात मारकर फोटो फ्रेम से किया बाहर, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल।

उत्तर भारत के राज्यों पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और बिहार में भी कोहरा छाने की बात सामने आई है। मौसम विभाग की मानें तो अब यही हाल देखने को मिलेगा। वहीं, दक्षिण भारत के राज्यों में बारिश की संभावना जताई गई है।

शिक्षक बनी डीएम ने बच्चों से हल करवाएं सवाल, अनुपस्थित मिले शिक्षक व शिक्षामित्र पर कर दी ये कार्यवाही।

दीप शंकर मिश्र"दीप":- संपादक

दीप शंकर मिश्र"दीप":- संपादक

पत्रकारिता जगत में एक ऐसा नाम जो निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए जाना जाता है।

---Advertisement---
PT 2
PT 4
PT 3
PT 1
P Adv

Leave a comment

Live TV