---Advertisement---

भाजपा के पूर्व मंत्री ने कार्यकर्ता को लात मारकर फोटो फ्रेम से किया बाहर, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल।

---Advertisement---

नई दिल्ली। हमने देखा होगा की चुनावी दिनों में अक्सर नेता जनता की वोट हासिल करने के लिए क्या क्या कर जाते है। कुछ लोग जनता के आगे हाथ जोड़कर ऐसा खड़े रहते है मानो की जनता का उनसे बड़ा सेवक कोई है ही नहीं मगर कभी कभी नेता ऐसा कर जाते है की वो हंसी के पात्र बन जाते है। जिनके समय समय पर वीडियो भी वायरल होते आए है।

इन दिनों सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक नेता जी पास में खड़े शख्स को लात मारकर हटा रहे है। वायरल वीडियो में दिखाया गया है की महाराष्ट्र में पूर्व मंत्री रावसाहेब दानवे से मिलने पूर्व मंत्री अर्जुन खोतकर उनके भोकरदन स्थित आवास पर पहुंचे थे। जहां रावसाहेब दानवे गुलदस्ता देकर अर्जुन खोतकर का सम्मान कर रहे थे और फोटो खिंचवा रहे थे। उसी दौरान एक शख्स उनके पास में खड़ा होकर फोटो फ्रेम में आ रहा था जिसे रावसाहेब दानवे ने लात मारकर हटाया। जिसका किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।

दीप शंकर मिश्र"दीप":- संपादक

दीप शंकर मिश्र"दीप":- संपादक

पत्रकारिता जगत में एक ऐसा नाम जो निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए जाना जाता है।

---Advertisement---
PT 2
PT 4
PT 3
PT 1
P Adv

Leave a comment

Live TV