अजब गजब। वो कहते है कि हर किस्से की शुरुआत सुनी अनसुनी कहानियों से होती है कानों में पड़े दिल को छूते अल्फाजों से होती है। सुनी तो मैने भी थी एक ऐसे आईपीएस अधिकारी की कहानी जो कृष्ण भक्ति में कुछ इस तरह से लीन हुआ की वह 16 श्रृंगार कर डियूटी पर जाना लगा।
बचपन का सबसे पसंदीदा सीरियल जूनियर जी के अमितेश अब इस हाल में है, उन्हे फिर से पहचान की जरूरत।
जी हां हम बात कर रहे है 1971 बैच के आईपीएस अधिकारी डीके पांडा की जिनका पूरा नाम देवेंद्र कुमार पांडा था। आईजी पद पर तैनात डीके पांडा उस वक्त काफी सुर्खियों में आए थे जब 2005 में वो अचानक 16 श्रृंगार कर राधा बन गए। नौबत तो यहां तक आ गई थी की वो 16 श्रृंगार कर राधा बनकर ऑफिस भी आने लगे थे। जिसके चलते पुलिस को काफी शर्मिंदगी झेलनी पड़ी थी। यहां तक उन्होंने अपना नाम भी कृष्ण की दूसरी राधा रख लिया था। डीके पांडा का कहना था की भगवान श्री कृष्ण उनके सपने में आए थे और उन्होंने उनसे कहा था की वह उनकी प्रेमिका है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार डीके पांडा कई सालों से चोरी छिपे 16 श्रृंगार करके राधा बनते थे मगर हद तो तब हो गई थी जब वह राधा बनकर कार्य क्षेत्र में भी आने लगे थे।
उपचुनाव में इस भाजपा प्रत्याशी ने लगाई ऐसी होर्डिंग की जिसने भी देखा वो अपनी हंसी नहीं रोक पाया।
आखिरकार उन्होंने साल 2005 में ही अपने पद से इस्तीफा दे दिया। उन्हें 2007 में रिटायर होना था, लेकिन 2 साल पहले ही उन्होंने वीआरएस ले लिया। बता दें कि डीके पांडा मूल रूप से ओडिशा के रहने वाले हैं। हांलाकि अब डीके पांडा ने दूसरी राधा का रूप त्याग दिया है और वह कृष्णानंद बन गए है। वह अभी भी कृष्ण भक्ति में लीन रहते है। अपने घर से ही वह पूजा-पाठ करते है। मीडिया से बातचीत में वह बताते हैं कि अब वह संत बन गए हैं और सार्वजनिक जीवन से उनका कोई लेना-देना नहीं है। दूसरी राधा का रूप त्यागने के सवाल पर वह मीडिया को बताते हैं कि साल 2015 में कृष्ण ने उनके सपने में आकर यह रूप छोड़ने को कहा था। तब से वह कृष्णानंद के रूप में जीवन व्यतीत कर रहे है।