---Advertisement---

उपचुनाव में इस भाजपा प्रत्याशी ने लगाई ऐसी होर्डिंग की जिसने भी देखा वो अपनी हंसी नहीं रोक पाया।

---Advertisement---

लखनऊ। यूपी उपचुनाव का बिगुल बज चुका है जिसके चलते हर पार्टी अपने उम्मीदवारों को चुनावी रणभूमि में उतारकर दमखम दिखा रही है। वैसे तो हम सभी जानते है की चुनाव जीतने के लिए नेता हर हथकंडे अपनाते है मगर इन दिनों चुनाव जीतने के लिए एक नेता ने ऐसा हथकंडा अपनाया है जिसे जानकर आपकी हंसी छूट जायेगी।
दरअसल जनपद अंबेडकरनगर की कटेहरी विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी धर्मराज निषाद का एक पोस्टर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। यह पोस्टर अपने अजब गजब लिखावट को लेकर सुर्खियों में है। क्योंकि इस पोस्टर के जरिए मतदाताओं का ध्यान आकर्षित करने व उनके वोट को हासिल करने के लिए अजीबोगरीब अपील की गई है। जिसे पढ़कर लोग अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे है व लोग आपस में चर्चा यह भी कर रहे है की चुनाव जीतने के लिए नेता क्या से क्या कर जाते है।

बचपन का सबसे पसंदीदा सीरियल जूनियर जी के अमितेश अब इस हाल में है, उन्हे फिर से पहचान की जरूरत।

दरअसल कटेहरी विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी धर्मराज निषाद के नाम से विधानसभा क्षेत्र में होर्डिंग लगाई गई है जिसमे उनका फोटो छपा है और होर्डिंग में बड़े बड़े अक्षरों में लिखा है की “या ता अबकी जिताय द, या ता टिकठी प लेटाय दा” जिसे पढ़कर लोग हंसी नहीं रोक पा रहे है।
वायरल होर्डिंग पर लिखे शब्दों का शुद्ध हिंदी उच्चारण कुछ इस तरह से है की “या तो अबकी बार चुनाव दो या फिर अर्थी पर लिटा दो” हालाकि होर्डिंग लगने के बाद भाजपा प्रत्याशी धर्मराज निषाद सुर्खियों में है।

दीप शंकर मिश्र"दीप":- संपादक

दीप शंकर मिश्र"दीप":- संपादक

पत्रकारिता जगत में एक ऐसा नाम जो निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए जाना जाता है।

---Advertisement---
PT 2
PT 4
PT 3
PT 1
P Adv

Leave a comment

Live TV