---Advertisement---

फैमली आईडी कार्ड के लिए आखिर सरकार क्यों दे रही जोर? इस कार्ड के फायदे जान आप भी चौक जाएंगे।

---Advertisement---

लखनऊ। सरकार की कई ऐसी योजनाएं जो गावों तक नही पहुंच पाती है और लाभार्थी उनसे वंचित रह जाते है। उन योजनाओं को जानने के लिए हमे स्वयं जागरूक होना होगा ताकि सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं से हम सभी वंचित न रह जाए। इन दिनों सरकार फैमली आईडी कार्ड पर ज्यादा जोर दे रही है। पहले हम जान लेते है की आखिर फैमली आईडी कार्ड आखिर है क्या? आपको बता दें की यूपी में फैमली आईडी कार्ड एक परिवार को एक पहचान योजना के तहत जारी किया जाने वाला 12 अंको का कार्ड है। यह कार्ड राज्य के हर परिवार को एक पहचान संख्या देता है।

कैसे बनता है फैमली आईडी कार्ड?

फैमली आईडी कार्ड बनवाने के लिए आप नजदीकी जनसेवा केंद्र या फिर पंचायत दफ्तर जाकर आवेदन करवा सकते है या फिर आप स्वयं से आवेदन करना चाहते है तो https://familyid.up.gov.in वेबसाइट पर जाकर फार्म सबमिट कर आवेदन कर सकते है।

फैमली आईडी कार्ड आवेदन के लिए जरूरी दस्तावेज

जब आप फैमली आईडी कार्ड का आवेदन करें या करवाने जाए तो परिवार के सभी सदस्यों का आधार लेकर जाए और आधार पर सबके मोबाइल नंबर लिंक होने चाहिए। जिससे परिवार के सभी सदस्यों का मोबाइल OTP के माध्यम से ekyc हो सकेगी।

फैमली आईडी कार्ड के फायदे

जब आप अपना फैमली आईडी कार्ड बनवा लेंगे तो इससे पात्र परिवारों को योजनाओं का लाभ पाने में आसानी होगी। आय, जाति और निवास प्रमाण पत्र बनवाने के लिए भाग दौड़ नही करनी पड़ेगी। इससे परिवार के सभी सदस्यों का जन्म, जाति व निवास प्रमाण पत्र आसानी से बन जाता है।

जब मुकेश खन्ना ने स्वयं लिया शक्तिमान का इंटरव्यू तो लोग देख हुए हैरान, आखिर ऐसा कैसे संभव?

दीप शंकर मिश्र"दीप":- संपादक

दीप शंकर मिश्र"दीप":- संपादक

पत्रकारिता जगत में एक ऐसा नाम जो निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए जाना जाता है।

---Advertisement---
PT 2
PT 4
PT 3
PT 1
P Adv

Leave a comment

Live TV