---Advertisement---

विद्यालय के अंदर से आ रही थी रोने की आवाज ग्रामीण जब अंदर पहुंचे तो नजारा देख रह गए हैरान, देखें वायरल वीडियो।

---Advertisement---

प्रयागराज: कभी कभी जरा सी लापरवाही बड़ा सबब बनती है। ऐसा ही एक मामला जनपद प्रयागराज के विकासखंड मेजा अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय लोहरा से सामने आया है। जहां विद्यालय की जिम्मेदारों द्वारा घोर लापरवाही सामने आई है। घर जाने की जल्दबाजी में यहां के जिम्मेदार एक मासूम बच्चे जिसका नाम शिवांश को ही स्कूल में बंद कर ताला लगाकर चले गए। काफी देर तक मासूम शिवांश अंदर परेशान रहा और रोता रहा। रोने की आवाज जब आसपास के लोगों ने सुनी तो स्कूल के अंदर का नजारा देख चौक गए। साढ़े तीन साल का मासूम शिवांश स्कूल के अंदर बंद था और बाहर से ताला लगा था। ग्रामीणों ने इसकी सूचना बीएसए को दी और पूरे मामले का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वीडियो शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया। संबंधित वायरल वीडियो 👇

बीएसए प्रवीण कुमार तिवारी ने बताया कि वायरल वीडियो के संबंध में मेजा के खंड शिक्षा अधिकारी से रिपोर्ट मांगी गई, जिसमें बताया गया कि स्कूल की छुट्टी दो बजे से पहले ही कर दी गई और विद्यालय में ताला भी दो बजे से पहले ही लगा दिया गया, जबकि शिक्षकों को दोपहर ढाई बजे तक विद्यालय में उपस्थित रहना अनिवार्य है।
समय से पहले स्कूल बंद कर बच्चे की जान खतरे में डालने के लिए शिक्षिका जूली को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया और शिक्षा मित्र का एक दिन का मानदेय काट लिया गया।

दीप शंकर मिश्र"दीप":- संपादक

दीप शंकर मिश्र"दीप":- संपादक

पत्रकारिता जगत में एक ऐसा नाम जो निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए जाना जाता है।

---Advertisement---
PT 2
PT 4
PT 3
PT 1
P Adv

Leave a comment

Live TV