रिपोर्ट:- दीप शंकर मिश्र”दीप”
लखनऊ: हाथरस के सिकंदराराऊ से एटा रोड पर फुलरई गांव में साकार विश्व हरि भोले बाबा का सत्संग का सत्संग कार्यक्रम चल रहा था। उसी दौरान बाबा के पैर छुने को लेकर अचानक भगदड़ मच और उस भगदड़ में 116 लोगों की मौत हो गई। इस घटना से यूपी ने बल्कि पूरा भारत हिल गया। वहीं इस मामले की जांच कर रहे एसडीएम सिकंदराराऊ ने डीएम हाथरस को पूरे प्रकरण की रिपोर्ट सौंपी है जिसमें भगदड़ का जिम्मेदार बाबा के कमांडोज को बताया गया है।
रिपोर्ट में बताया गया है जब श्रद्धालु बाबा के चरणस्पर्श करने लगे तो बाबा के कमांडोज ने धक्का-मुक्की शुरू कर दी जिससे वहां पर मौजूद लगभग दो लाख की भीड़ अनियंत्रित हो गई और इतना बड़ा हादसा हो गया।
पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर ने दिया प्रार्थना पत्र:
इस घटना के संबंध में जांचकर्ता एसडीएम की रिपोर्ट आने के बाद पूर्व आईपीएस व आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर ने प्रार्थनापत्र देते हुए कहा है की इस घटना में मात्र आयोजक नही है बल्कि इसमें निश्चित रूप से साकार विश्व हरि भोले बाबा तथा स्थानीय जिम्मेदार प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी भी शामिल है जिनके नाम पूर्व में दर्ज की गई एफआईआर में जानबूझ कर दर्ज नहीं किया गया है। अमिताभ ठाकुर ने प्रार्थनापत्र देते हुए मांग की है की इस प्रकरण के संबंध में इस घटना के सभी जिम्मेदारों पर रिपोर्ट दर्ज कर कठोर कार्यवाही की जाए।