---Advertisement---

इस योजना के तहत सरकार ने लिया बड़ा फैसला, 5 लाख तक के लोन को किया गया ब्याज मुक्त, पढ़े पूरी खबर।

---Advertisement---

MSME lOAN: लोकसभा चुनाव संपन्न होने के बाद सीएम योगी हर उस पहलू पर नजर रख रहे है जो प्रदेशवासियों के लिए जरूरत है। इस कड़ी में हमने देखा होगा की कई छोटे व्यापारी अपने व्यापार को आर्थिक तंगी के चलते बढ़ा नही पाते और वो जस के तस में सिमट कर रह जाते है। ऐसे जरूतमंदो के लिए योगी सरकार ने एमएसएमई की और से ब्याज मुक्त ऋण की घोषणा की है। जी हां आपको बता दें की मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान के तहत पांच लाख तक ऋण को ब्याज मुक्त किया गया है। इस अभियान के जरिए दस साल में दस लाख सूक्ष्म उद्यमियों को जोड़ने का लक्ष्य रक्खा गया है। ऐसे में जरूरतमंद अपना बिजनेस प्लान बता कर बिना ब्याज के पांच लाख तक का लोन ले सकते है। लोन लेने के लिए इसकी आधिकारिक वेबसाइट https://msme.gov.in/ पर जाकर अपना आवेदन कर सकते है। यदि आप सभी नियम शर्तों में सही पाए गए तो आपका लोन अप्रैब कर दिया जाएगा।

इस लोन को लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज:

  • बिज़नेस के पते का प्रमाण
  • आय प्रमाण पत्र
  • बैंक स्टेटमेंट 6 माह का
  • बिजनेस प्लान
  • एप्लिकेशन फार्म व पासपोर्ट साइज फोटो
  • केवाईसी दस्तावेज, आधारकार्ड
  • बिजनेस के पता का प्रमाणपत्र
  • जाति प्रमाणपत्र

इस लोन को लेने योग्यता:

  • आपकी आयु 18 से 70 वर्ष होनी चाहिए
  • आपके पास कोई बिजनेस आवश्यक
  • बिजनेस टर्न ओवर 10 लाख
  • आपकी सिविल 750 से ऊपर हो
  • लोन डिफाल्टर न हो
  • आपका भुगतान रिकार्ड अच्छा हो
दीप शंकर मिश्र"दीप":- संपादक

दीप शंकर मिश्र"दीप":- संपादक

पत्रकारिता जगत में एक ऐसा नाम जो निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए जाना जाता है।

---Advertisement---
PT 2
PT 4
PT 3
PT 1
P Adv

Leave a comment

Live TV