---Advertisement---

बीच हाइवे पर फिल्मी अंदाज में चली गोलियां, एसएसपी ने कोतवाल समेत 6 पुलिसकर्मियों को किया सस्पेंड, देखें पूरा वीडियो।

---Advertisement---

बरेली: इज्जतनगर थाना क्षेत्र के गांव लालपुर निवासी आदित्य उपाध्याय की पीलीभीत बाईपास रोड पर बजरंग ढाबे के पास शंकरा महादेवा मार्बल्स के नाम से मार्बल्स की दुकान है। शनिवार सुबह सात बजे दूसरे पक्ष के बिल्डर राजीव राणा, उसका पुत्र, केपी यादव अपने 40-50 अज्ञात लोग एवं दो जेसीबी लेकर आदित्य उपाध्याय की दुकान पर पहुंचे थे। इन लोगों पर बुलडोजर से दुकान में तोड़फोड़ करने का आरोप है। सूचना पर आदित्य उपाध्याय पक्ष के लोग पहुंचे। देखते ही देखते यहां बवाल हो गया और दोनो पक्षों की और से जमकर फायरिंग होने लगी।

बीच हाइवे पर फायरिंग होता देख वहां के लोगों में दहशत का माहौल व्याप्त है। फायरिंग इस तरह से हो रही थी की जैसे मानो किसी फिल्म की सूटिंग चल रही हो। फिलहाल बरेली की इस बड़ी घटना से पुलिस महकमे में भी हड़कंप मचा हुआ है। बरेली के एसएसपी घुले सुशील चंद्रभान ने इज्जतनगर थाना प्रभारी जयशंकर सिंह, दरोगा राजीव प्रकाश, कांस्टेबल सन्नी कुमार, कांस्टेबल विनोद कुमार, कांस्टेबल राजकुमार, कांस्टेबल अजय तोमर को निलंबित कर दिया है वहीं इस घटना में शामिल सभी आरोपियों की तलाश की जा रही है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार एसएसपी बरेली ने कहा है की इस घटना में सम्मालित सभी लोगों पर गैंगस्टर की कार्यवाही की जाएगी। फिलहाल दिनदहाड़े इस तरह बीच हाइवे पर फिल्मी अंदाज में गोली चलना क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।

मात्र रु०50 खर्च करने के बाद कर लें यह छोटा सा काम तो आपका कूलर भी देगा AC जैसी ठंडी हवा, देखें पूरा वीडियो।।

दीप शंकर मिश्र"दीप":- संपादक

दीप शंकर मिश्र"दीप":- संपादक

पत्रकारिता जगत में एक ऐसा नाम जो निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए जाना जाता है।

---Advertisement---
PT 2
PT 4
PT 3
PT 1
P Adv

Leave a comment

Live TV