दिवंगत ग्राम रोजगार सेवक के परिवार को बीडीओ ने सौंपी आर्थिक सहायता, कही ये बात।।

---Advertisement---

लखीमपुर खीरी: विकासखंड निघासन अंतर्गत ग्राम पंचायत छेदुई पतिया के दिवंगत ग्राम रोजगार सेवक देशराज गुड्डू के घर ब्लॉक के रोजगार सेवकों के साथ बीडीओ निघासन जयेश कुमार सिंह पहुंचे। बीडीओ ने दिवंगत के परिवारजनों से मुलाकात करते हुए कहा की ये ऐसा दुख है जिसे कम नही किया जा सकता है मगर महसूस जरूर किया जा सकता है। उन्होंने ढांढस बंधाते हुए ब्लॉक के समस्त रोजगार सेवकों के संयुक्त सहयोग से एक लाख ग्यारह हजार रुपयों की नगद आर्थिक सहायता प्रदान करते हुए कहा की आपकी हर मुश्किल घड़ी में ब्लॉक निघासन के समस्त अधिकारी कर्मचारी आपके साथ है व भविष्य में भी सहयोग मिलता रहेगा।
बताते चलें की ग्राम पंचायत छेदुई पतिया के रोजगार सेवक देशराज गुड्डू लंबे अरसे से बीमार चल रहे थे और कुछ दिन पूर्व किडनी फेल हो जाने की वजह से उनकी मौत हो गई थी।

दीप शंकर मिश्र"दीप":- संपादक

दीप शंकर मिश्र"दीप":- संपादक

पत्रकारिता जगत में एक ऐसा नाम जो निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए जाना जाता है।

---Advertisement---
PT 2
PT 4
PT 3
PT 1
P Adv

Leave a comment