---Advertisement---

रिलायंस ट्रेंड्स लखीमपुर का भव्य शुभारंभ एवं म्युज़िकल नाइट का हुआ आयोजन।।

---Advertisement---

लखीमपुर खीरी। शहर के झंडी पेट्रोल पंप स्थित रिलायंस ट्रेंड्स का गुरुवार को भव्य शुभारंभ उत्तर प्रदेश महिला आयोग की उपाध्यक्ष चारु चौधरी द्वारा किया गया एवं म्युज़िकल नाइट का आयोजन रिलायंस ट्रेंड्स के द्वारा किया गया।
मुख्य अतिथि चारु चौधरी का स्वागत में रिलायंस ट्रेंड के लखनऊ से पधारे एरिया मैनाजर अवनीश पांडे व मारकेटिंग हेड रक्षान खान, रजनीश वर्मा , शाखा प्रबंधक शुएब अहमद व रिलायंस परिवार के लोग उपस्थिति थे व उदघाटन मुख्य अतिथि द्वारा फीता काटकर व दीप प्रज्वलित करके किया गया। इस अवसर पर बिल्डिंग के स्वामी राजा राजेश्वर सिंह, विधायक धौराहरा विनोद शंकर अवस्थी, रमाकांत शुक्ला , उमेश गुप्ता व अन्य गणमान्य लोग भी उपस्थिति थे जिनका एरिया मैनेजर अवनीश पाण्डेय द्वारा स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया गया।
म्युज़िकल नाइट की शुरुआत रॉक्स फ्यूजन बैंड की गायिका दीपानशी ने किया। जिसमे डिपानशि ने एक से बढ़कर एक गानो की प्रस्तुति दिया जिसने ऑडियंस मे एक समाँ बांध दिया व भारी संख्या में लोगों ने कार्यक्रम का आनंद लिया॥

दीप शंकर मिश्र"दीप":- संपादक

दीप शंकर मिश्र"दीप":- संपादक

पत्रकारिता जगत में एक ऐसा नाम जो निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए जाना जाता है।

---Advertisement---
PT 2
PT 4
PT 3
PT 1
P Adv

Leave a comment

Live TV