---Advertisement---

सीएम योगी ने अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर लिए ये अहम फैसले, कड़ाई से पालन हेतु दिए निर्देश।

---Advertisement---

लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को समीक्षा बैठक में निर्देश दिए हैं कि जिन विभागों में पद खाली हैं वहां जल्द से जल्द भर्ती की जाए। नियुक्तियों के लिए तत्काल अधियाचन चयन आयोगों को भेजा जाए। नियुक्ति प्रक्रिया में सरलता के लिए ई- अधियाचन की व्यवस्था लागू की गई है, उसका उपयोग करें। नियुक्ति के लिए नियमावली का सूक्ष्मता से परीक्षण कर लिया जाए। चयन आयोगों से संपर्क बनाएं, त्रुटिपूर्ण अधियाचन न भेजें। चयन प्रक्रिया की समय-सीमा तय करें। मुख्यमंत्री ने गुरुवार को शासन स्तर के सभी अपर मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव स्तर के अधिकारियों के साथ बैठक कर जारी परियोजनाओं की समीक्षा की। मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए हैं कि अधिकारी विभागीय मंत्री के साथ संवाद-समन्वय बनाये रखें।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विभागवार परियोजनाओं की प्रगति की ली जानकारी:-

  • खाली पदों पर नियुक्ति की प्रक्रिया तेज करें, जहां खाली हैं पद आयोगों को भेजें अधियाचन: मुख्यमंत्री
  • अमृतसर-कोलकाता इंडस्ट्रियल कॉरीडोर का मिलेगा प्रदेश को सीधा लाभ, प्रयागराज और आगरा में बनेंगे दो नोड: मुख्यमंत्री
  • सीएम डैशबोर्ड पर होगा लाभार्थीपरक योजनाओं को पूरा विवरण।
  • गांव हो या नगर, बिजली तभी कटे, जब बहुत जरूरी हो: मुख्यमंत्री
  • GST संग्रह के लिए फिक्स करें अधिकारियों का टारगेट, परफॉर्मेंस ही होगा पदोन्नति/पदस्थापना का आधार:- मुख्यमंत्री
  • मुख्यमंत्री का निर्देश, गन्ना पेराई का नया सत्र प्रारंभ होने से पूर्व पिछले सत्र का सारा बकाया भुगतान हो, गन्ना उन्हीं को जिनका भुगतान रिकॉर्ड अच्छा।
  • लोकसभा चुनाव में नहीं हुई जहरीली/अवैध शराब की घटना, जारी रखें सख्ती के दौर:- मुख्यमंत्री
  • पहले सभी कमिश्नरी फिर हर एक जिले में स्थापित होंगे महिला संरक्षण गृह।
  • शैक्षिक कैलेंडर तैयार करते समय मौसम का ध्यान रखें शैक्षिक संस्थान, 10 मई के बाद न परीक्षाओं से करें परहेज:- मुख्यमंत्री
  • बीएसए/डीआईओएस हर सप्ताह करें कस्तूरबा बालिका कॉलेजों के निरीक्षण, जहां भी कमी मिले, तत्काल ठीक कराएं:- मुख्यमंत्री
  • मनरेगा में भुगतान में अनावश्यक देरी न हो, हर श्रमिक को समय से मिले पारिश्रमिक
  • गर्मी-बरसात का मौसम अत्यंत संवेदनशील, 24×7 एक्टिव रहे राहत आयुक्त कार्यालय, प्रभावित तक तत्काल पहुंचाएं सहायता
  • बुंदेलखंड और विंध्य क्षेत्र में शुद्ध पेयजल का सपना हो रहा पूरा, गर्मी के मौसम में रखें विशेष ध्यान:- मुख्यमंत्री
  • गढ़मुक्तेश्वर के बृज घाट का होगा कायाकल्प, मुख्यमंत्री ने मांगी सुंदरीकरण की कार्ययोजना।
  • अब तक तैयार हो चुकी है 80 लाख से अधिक घरौनी, मुख्यमंत्री का निर्देश जहां काम बाकी तेजी से करें पूरा।
  • संचारी रोगों के दृष्टिगत अलर्ट मोड में रहे स्वास्थ्य, नगर विकास और ग्राम्य विकास विभाग।
  • मुख्यमंत्री का निर्देश, कड़ाई से लागू हो सिंगल यूज प्लास्टिक पर प्रतिबंध।
  • बरसात के दृष्टिगत नालों की सफाई करा लें, ताकि बारिश में जलभराव न हो।
  • परिषदीय विद्यालयों में समय से पूरी कराएं स्थानांतरण की प्रक्रिया, प्रधानाध्यापक और शिक्षक सुनिश्चित कराएं कि हर छात्र-छात्रा निर्धारित वेश में ही विद्यालय आयें !!
दीप शंकर मिश्र"दीप":- संपादक

दीप शंकर मिश्र"दीप":- संपादक

पत्रकारिता जगत में एक ऐसा नाम जो निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए जाना जाता है।

---Advertisement---
PT 2
PT 4
PT 3
PT 1
P Adv

Leave a comment

Live TV