---Advertisement---

विधानसभा गोला में अपने बूथों को जिताने में कामयाब रहे विधायक रोमी साहनी व विधायक अमन गिरि।।

---Advertisement---

लखीमपुर खीरी: यूपी में लोकसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी ने अच्छा प्रदर्शन किया है। नतीजा यह निकला की यूपी में इस बार मोदी लहर धरी की धरी रह गई वहीं जनपद लखीमपुर खीरी की दोनो सीट लोकसभा खीरी व धौरहरा भाजपा हार गई।
हम बात करें लोकसभा सीट खीरी की तो यहां भाजपा के नेताओ ने अपने अपने बूथों पर भाजपा को जीत दिलाने में कामयाब रहे है।
लल्हापुर में बूथ संख्या 106 पर विधायक अमन गिरि मतदान करते हैं। वहां पर भाजपा प्रत्याशी अजय मिश्र टेनी को 348 मत मिले। सपा प्रत्याशी उत्कर्ष वर्मा को 136 और बसपा अंशुल कालरा को सिर्फ 2 मत ही मिले। पंजाबी कालोनी में बूथ संख्या 213 जहां पलिया विधायक रोमी साहनी का बूथ है। वहां भी भाजपा बढ़त में रही। भाजपा प्रत्याशी को 276, सपा प्रत्याशी को 160 और बसपा प्रत्याशी को सिर्फ 4 मत ही मिले।
कृषक समाज इंटर कॉलेज में बूथ संख्या 206 रूपाली का अध्यक्ष विजय शुक्ला रिंकू का बूथ है। इस पर भाजपा प्रत्याशी को 352, सपा प्रत्याशी को 208 और बसपा प्रत्याशी को सिर्फ 20 मत मिले हैं।

दीप शंकर मिश्र"दीप":- संपादक

दीप शंकर मिश्र"दीप":- संपादक

पत्रकारिता जगत में एक ऐसा नाम जो निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए जाना जाता है।

---Advertisement---
PT 2
PT 4
PT 3
PT 1
P Adv

Leave a comment

Live TV