---Advertisement---

यूपी में लोकसभा चुनावों के नतीजों को देख सीएम योगी ने गन्ना किसानों के लिए विभाग के अधिकारियों को दिए ये निर्देश।

---Advertisement---

लखनऊ: यूपी की जनता ने लोकसभा चुनाव में भाजपा को अच्छी पटखनी दी है। इसका कारण साफ दिखाई पड़ रहा है की यूपी की जनता को भाजपा की नीतियां पसंद नही आ रही है। जो भाजपा के लिए आने वाले विधानसभा चुनावों में चिंता का सबब बना गया है। लोकसभा चुनाव में जनता का रुख समाजवादी पार्टी की तरफ देख यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपनी कमर कस ली है। उन्होंने गुरुवार को अधिकारियों की बैठक बुलाकर कार्यों की समीक्षा भी की है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सीएम योगी कुछ अधिकारियों के कार्यों से काफी नाराज है और उन्हे लताड़ भी लगाई है। यूपी में किसानों के गन्ना भुगतान को लेकर आए दिन समस्या बनी रहती है क्योंकि यहां अधिकतर किसान गन्ने की खेती पर निर्भर है और उसी से अपने घर का खर्च चलाता है। गन्ना बुवाई के समय किसान अपनी जेब की पाई पाई तक उसी में लगा देता है और उम्मीद करता है की जब फसल तैयार होगी तो उसे फायदा मिलेगा मगर गन्ना फैक्ट्रियां किसानों का गन्ना तो समय से ले लेती है मगर उसका भुगतान करने में आनाकानी करती है। जिससे किसानों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।
सीएम योगी ने किसानों की समस्याओं को देखते हुए गन्ना विभाग के अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए है की किसानों को किसी भी तरह की कोई दिक्कत नही होनी चाहिए। वही गन्ना भुगतान को लेकर योगी ने कहा है की सभी गन्ना फैक्ट्री बीते सत्र का भुगतान समय से पहले करें। अब गन्ना उन्ही को मिलेगा जो किसानों का भुगतान समय से करेंगे। सीएम योगी ने गन्ना विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों को स्पष्ट रूप से ये निर्देश दिए है।

दीप शंकर मिश्र"दीप":- संपादक

दीप शंकर मिश्र"दीप":- संपादक

पत्रकारिता जगत में एक ऐसा नाम जो निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए जाना जाता है।

---Advertisement---
PT 2
PT 4
PT 3
PT 1
P Adv

Leave a comment

Live TV