लखनऊ। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा है कि यूपी की जागरूक जनता ने देश को फिर से नई राह दिखाई है, नई आस जगाई है। 2024 लोकसभा चुनाव संविधान, लोकतंत्र और आरक्षण बचाने की व सामाजिक न्याय की जीत है। यूपी की प्रगतिशील जनता के विचार ही वोट के रूप में हमें मिले हैं। ये बंटवारे की नकारात्मक राजनीति के खिलाफ सौहार्द भाईचारे और सकारात्मक राजनीति की जीत है। ये इंडिया गठबंधन और पीडीए एकता की जीत है। अखिलेश ने कहा मतदाताओं ने साबित कर दिया है कि जनता की शक्ति से बड़ा न किसी का बल होता है, न किसी का छल।
यूपी में सपा का शानदार प्रदर्शन देख अखिलेश गदगद, कही ऐसी बात की राजनीति में मची हलचल।।
By दीप शंकर मिश्र"दीप":- संपादक
Published on: