---Advertisement---

खटाखट वाले एक लाख रुपए लेने कांग्रेस दफ्तर पहुंची महिलाएं तो दफ्तर से कही गई ये बात।।

---Advertisement---

लखनऊ: चुनाव के दौरान कांग्रेस की ओर से बांटे गए ‘कांग्रेस गारंटी कार्ड’ लेकर सैकड़ों महिलाएं बुधवार को कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय पहुंच गईं। इनमें ज्यादातर मुस्लिम महिलाएं थीं। सभी का कहना था कि सूचना मिली कि कांग्रेस कार्यालय में फार्म जमा हो रहा है, जिनके पास फार्म नहीं थे, वे महिलाएं भी कांग्रेस दफ्तर इस उम्मीद में पहुंचीं कि फार्म मिल जाएगा। यह कोई नहीं बता पाया कि उन्हें किसने बताया कि कांग्रेस कार्यालय में पैम्फलेट जमा हो रहे हैं। करीब 200 फार्म कांग्रेस कार्यालय में गार्ड ने जमा किए हैं।

लोकसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस गारंटी कार्ड नाम से पैम्फलेट बांटा गया था। इसमें कांग्रेस की ओर से की गई पांच गारंटी लिखी थीं। युवा न्याय, नारी न्याय, किसान न्याय, श्रमिक न्याय, हिस्सेदारी न्याय शीर्षक से तमाम वादे किए गए थे। चुनाव नतीजे आने के दूसरे दिन बुधवार को शहर में एक अफवाह फैल गई कि महिलाओं को एक लाख रुपये सालाना देने वाला फार्म कांग्रेस कार्यालय में जमा हो रहे हैं। इसके बाद महिलाएं पैम्फलेट लेकर कांग्रेस दफ्तर पहुंचने लगीं। जब महिलाएं पैम्फलेट भरकर जमा करने कांग्रेस मुख्यालय पहुंचीं तो कांग्रेस नेताओं को जानकारी हुई। महिलाओं के पैम्फलेट का एक हिस्सा गार्ड ने जमा कर लिया।

दीप शंकर मिश्र"दीप":- संपादक

दीप शंकर मिश्र"दीप":- संपादक

पत्रकारिता जगत में एक ऐसा नाम जो निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए जाना जाता है।

---Advertisement---
PT 2
PT 4
PT 3
PT 1
P Adv

Leave a comment

Live TV