---Advertisement---

अयोध्या राम मंदिर के सहारे चुनाव मैदान में उतरी भाजपा को इस वजह से अयोध्या में मिली हार।

---Advertisement---

अयोध्या: यूपी के सबसे बड़े मुद्दे अयोध्या राम मंदिर पर पूर्ण विराम लगाने वाली बीजेपी सरकार को राम मंदिर को ही लेकर इस बार चुनाव का बिगुल फूंका था उसी लोकसभा अयोध्या सीट पर बीजेपी को तगड़ी पटकनी लगी है। जिसको लेकर लोकसभा अयोध्या सीट इन दिनों लोगों की जुबां पर काफी चर्चे में है। यहां बीजेपी प्रत्याशी लल्लू सिंह को सपा प्रत्याशी अवधेश प्रसाद 54567 वोटों से हराया है। ऐसे लोगों को कहना है की आखिर अयोध्या में विकास की गंगा बहाने वाली भाजपा सरकार से वहां की जनता आखिर रूठी हुई क्यों है। अगर सही मायने में देखा जाए तो यूपी में सबसे ज्यादा विकास अयोध्या में हुआ है। यहां का भव्य राम मंदिर के साथ रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन, हवाई अड्डा या फिर सम्पूर्ण अयोध्या में रोजगार के श्रोत की बात की जाए बीजेपी ने सब कुछ चमका दिया मगर जनता ने सब कुछ नकारते हुए सपा प्रत्याशी को भारी मतों से चुनाव जीताकर सांसद बनाया।

बीजेपी से क्यों नाराज अयोध्या की जनता

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अयोध्या की जनता बीजेपी से इसलिए नाराज है की वहां के कई गांव के लोग मंदिर और एयरपोर्ट के आसपास हो रही जमीन अधिग्रहण से काफी नाखुश है। जिसका चुनाव में असर देखने को मिला वहीं सपा पार्टी से उम्मीदवार अवधेश प्रसाद एक दलित नेता है और 9 बार विधायक भी रह चुके है जिसके चलते बसपा का दलित वोट भी उन्हें मिला। यही वजह रही की सपा प्रत्याशी अवधेश प्रसाद ने भाजपा प्रत्याशी लल्लू सिंह को 54567 वोटों से हराया।

दीप शंकर मिश्र"दीप":- संपादक

दीप शंकर मिश्र"दीप":- संपादक

पत्रकारिता जगत में एक ऐसा नाम जो निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए जाना जाता है।

---Advertisement---
PT 2
PT 4
PT 3
PT 1
P Adv

Leave a comment

Live TV