---Advertisement---

ईवीएम से हुए मतदान में तो हारे ही वहीं पोस्टल बैलेट मतदान में भी हारे भाजपा के दोनो प्रत्याशी।

---Advertisement---

लखीमपुर खीरी: खीरी व धौरहरा संसदीय सीट पर ईवीएम से हुए मतदान में दोनों सीटों पर सपा प्रत्याशियों को जीत मिली है। वहीं अगर बैलेट से हुए मतदान की बात की जाए तो पोस्टल बैलेट की मतगणना के जो आंकड़े आए हैं उनमें भी दोनों सीटों पर भाजपा प्रत्याशियों को हार का सामना करना पड़ा है। दोनों सीटों पर सपा प्रत्याशियों को भाजपा प्रत्याशी के मुकाबले ज्यादा वोट मिले हैं।

खीरी संसदीय सीट पर जीत हासिल करने वाले सपा उम्मीदवार उत्कर्ष वर्मा को 2088 पोस्टल बैलेट वोट मिले हैं, जबकि भाजपा प्रत्याशी अजय मिश्र टेनी को इससे आधे करीब 1082 वोट ही मिले हैं। इस सीट पर बसपा उम्मीदवार अंशय कालरा को 338 पोस्टल मत मिले हैं। धौरहरा सीट पर सपा उम्मीदवार आनंद भदौरिया 1093 पोस्टल मतों का इजाफा अपने कुल वोटों में किया है। जबकि भाजपा उम्मीदवार रेखा वर्मा को 721 पोस्टल बैलेट वोट ही मिले हैं। यहां से बसपा प्रत्याशी श्याम किशोर अवस्थी को 510 पोस्टल मत मिले हैं।

दीप शंकर मिश्र"दीप":- संपादक

दीप शंकर मिश्र"दीप":- संपादक

पत्रकारिता जगत में एक ऐसा नाम जो निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए जाना जाता है।

---Advertisement---
PT 2
PT 4
PT 3
PT 1
P Adv

Leave a comment

Live TV