---Advertisement---

UP EXIT POLL 2024: गठबंधन बिगाड़ेगा चुनावी समीकरण या फिर से चलेगी मोदी लहर।।

---Advertisement---

Exit poll result 2024: इन दिनों लोकसभा चुनाव का दौर है और हर पार्टी इतने दिनो से अपना पूरा दमखम लगाने में जुटी थी। इस चुनाव को लेकर जहां बीजेपी 400 पार सीटों का डंका पीट रही है तो वहीं इंडिया गठबंधन अपनी जीत का ढिढौंरा पीट रही है। मगर परिणाम क्या होगा ये अभी समय के गर्भ में है।
यूपी में आज मतदान प्रक्रिया का अंतिम दिन है और उधर पीएम मोदी की ध्यान मुद्रा भी काफी चर्चा का विषय बना हुआ है। अंतिम चरण की चुनाव प्रक्रिया खत्म होने से पहले एग्जिट पोल को लेकर लोगों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। हम सभी जानते है की चुनाव परिणाम आने से पहले एग्जिट पोल्स के नतीजे सियासी गलियारों में हलचल मचाते है। देश के सबसे बड़े राज्य यूपी में किस दल को कितनी सीटें मिल रही है। बात करें यदि यूपी में चुनाव में उतरी पार्टियों की तो बीजेपी की अगुवाई में एनडीए में रालोद, अपना दल, सुभासपा शामिल है। वही सपा और कांग्रेस ने गठबंधन किया है तो बसपा अकेले ही मैदान में उतरी है। चुनाव में उतरी सभी पार्टियों के किस्मत का पिटारा 4 जून को खुलेगा। एग्जिट पोल के परिणाम 6:30 के बाद आने शुरू हो जाएंगे।

दीप शंकर मिश्र"दीप":- संपादक

दीप शंकर मिश्र"दीप":- संपादक

पत्रकारिता जगत में एक ऐसा नाम जो निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए जाना जाता है।

---Advertisement---
PT 2
PT 4
PT 3
PT 1
P Adv

Leave a comment

Live TV