---Advertisement---

महिला क्राइम इंस्पेक्टर को एंटी करप्शन टीम ने 50 हजार रूपये की घूस लेते रंगे हाथों पकड़ा।।

---Advertisement---

बदायूं: बरेली एंटी करप्शन टीम ने मंगलवार को बदायूं के इस्लामगर थाने में तैनात महिला क्राइम इंस्पेक्टर सिमरनजीत कौर को 50 हजार रुपये की घूसे लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। इंस्पेक्टर ने रंगदारी और आईटी एक्ट के आरोप में फंसी दुष्कर्म पीड़िता से मुकदमे में एफआर के एवज में दो लाख रुपये की मांग की थी।

इंस्पेक्टर को निलंबित कर दिया गया है। पीड़िता ने एक लाख रुपये पूर्व में दे दिया था, लेकिन इंस्पेक्टर शेष एक लाख रुपये का महिला पर दबाव बना रही थी। महिला ने इसकी शिकायत एंटी करप्शन टीम से की थी। आरोपी महिला इंस्पेक्टर के खिलाफ बिनावर थाने में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम का मुकदमा दर्ज कराया है। मालूम हो कि देश के चर्चित निठारी कांड में महिला इंस्पेक्टर सिमरन जीत कौर। सिमरनजीत कौर शिथिल विवेचना की दोषी पाए जाने के बाद बर्खास्त हुई थी। उस समय वह सब इंस्पेक्टर थी।

दीप शंकर मिश्र"दीप":- संपादक

दीप शंकर मिश्र"दीप":- संपादक

पत्रकारिता जगत में एक ऐसा नाम जो निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए जाना जाता है।

---Advertisement---
PT 2
PT 4
PT 3
PT 1
P Adv

Leave a comment

Live TV