रिपोर्ट:- शरद मिश्रा”शरद”
लखीमपुर खीरी: इन दिनों भीषण गर्मी का प्रकोप है, दोपहर के समय तेज गर्म हवा लोगों को बीमार कर रही है। ऐसे में न सिर्फ इंसान बल्कि पशु पक्षियों की भी हालत खस्ता है।
गर्मी के दिनों में जिस तरह हम इंसानों को प्यास लगती है और तुरंत पानी न मिलने पर हम तड़प उठते है उसी प्रकार पशु पक्षियों को भी प्यास लगती है।
इसलिए हमें अपने घर की छत पर पशु पक्षियों के लिए पानी जरूर रखना चाहिए ताकि ऐसे में उनकी जान बचाई जा सके। पशु पक्षी भी धरती मां का गहना है इनके बिना धरती माता का श्रंगार अधूरा है। आपकी एक छोटी सी पहल कई पशु पक्षियों की जान बचा सकती है।
वाटर होल्स में बैठ गर्मी से बचते राइनो व टाइगर
भीषण गर्मी के प्रकोप से बचने के लिए दुधवा नेशनल पार्क में बाघ व राइनो वाटर होल्स में बैठकर गर्मी से बचने का प्रयास कर रहे है।
जंगल में जंगली जानवरों का दीदार करने आए सैलानियों ने बाघ व राइनो का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। जिसने भी देखा वीडियो वो यही कह रहा है इस भीषण गर्मी में जहां इंसान परेशान है वहीं जगली जानवरों को भी काफी दिक्कतें हो रही है।