---Advertisement---

देखें किस प्रकार पुलिसकर्मी ने बचाई बंदर की जान, वीडियो हुआ वायरल।।

---Advertisement---

रिपोर्ट:- शरद मिश्रा”शरद”
लखनऊ: इन दिनों भीषण गर्मी का प्रकोप है, दोपहर के समय तेज गर्म हवा लोगों को बीमार कर रही है। ऐसे में न सिर्फ इंसान बल्कि पशु पक्षियों की भी हालत खस्ता है।

जनपद बुलंदशहर के थाना छतारी में सोमवार को एक बंदर गर्मी की वजह से मूर्छित होकर जमीन पर गिर पड़ा। जिसे देख वहां पर मौजूद दीवान विकास तोमर ने बंदर को उठाया और उसे पानी पिलाते हुए सीने को दबाया। ऐसा करने से बंदर ने आंखे खोल दी कुछ देर आराम करने के बाद बंदर वहां से चला गया। इस सम्पूर्ण घटना का वहां पर मौजूद किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। जिसने भी यह वीडियो देखा सबने पुलिसकर्मी विकास तोमर के इस कार्य को सराहना।

इस तरह करें पशु पक्षियों की सहायता

गर्मी के दिनों में जिस तरह हम इंसानों को प्यास लगती है और तुरंत पानी न मिलने पर हम तड़प उठते है उसी प्रकार पशु पक्षियों को भी प्यास लगती है। इसलिए हमें अपने घर की छत पर पशु पक्षियों के लिए पानी जरूर रखना चाहिए ताकि ऐसे में उनकी जान बचाई जा सके। पशु पक्षी भी धरती मां का गहना है इनके बिना धरती माता का श्रंगार अधूरा है। आपकी एक छोटी सी पहल कई पशु पक्षियों की जान बचा सकती है।

दीप शंकर मिश्र"दीप":- संपादक

दीप शंकर मिश्र"दीप":- संपादक

पत्रकारिता जगत में एक ऐसा नाम जो निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए जाना जाता है।

---Advertisement---
PT 2
PT 4
PT 3
PT 1
P Adv

Leave a comment

Live TV