---Advertisement---

अंतिम संस्कार से पहले कार्यवाही की मांग, सीओ ने दिलाया भरोसा तब हुआ अंतिम संस्कार।

---Advertisement---

रिपोर्ट:- शरद मिश्रा”शरद”
लखीमपुर खीरी: शुक्रवार को जनपद के थाना पढुआ क्षेत्र के डंडूरी गांव में एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। जिसके लेकर विवाहिता के मायके पक्ष के लोगों ने ससुराल पक्ष पर विवाहिता को जान से मारने का आरोप लगाते हुए पुलिस को प्रार्थना पत्र दिया था। पुलिस ने प्रार्थना पत्र के आधार पर मुकदमा पंजीकृत करते हुए विवाहिता के पति धर्मेंद्र सिंह व ससुर गुरपाल सिंह को हिरासत में लेकर जांच शुरू कर दी थी और विवाहिता का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा था।
शुक्रवार की शाम पोस्टमार्टम होने के बाद विवाहिता का शव उसके मायके पहुंचा तो मायके पक्ष के लोगों ने अंतिम संस्कार करने से इंकार कर दिया। उन्होंने कहा की इस मामले में विवाहिता के जेठ जसविंदर सिंह व जेठानी रमनदीप कौर को भी गिरफ्तार किया जाए तब अंतिम संस्कार होगा।
मामले की जानकारी होने पर पुलिस क्षेत्राधिकारी(सीओ) निघासन प्रवीन कुमार मौके पर पहुंच विवाहिता के मायके पक्ष के लोगों से बात की व उन्हे पूरा आश्वासन दिलाया की जो मामले के दोषी होंगे सभी को शख्त से शख्त सजा मिलेगी। पुलिस जांच कर रही है हर संभव मदद की जायेगी। सीओ के समझाने पर विवाहिता के मायके पक्ष के लोग अंतिम संस्कार के लिए माने।

दीप शंकर मिश्र"दीप":- संपादक

दीप शंकर मिश्र"दीप":- संपादक

पत्रकारिता जगत में एक ऐसा नाम जो निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए जाना जाता है।

---Advertisement---
PT 2
PT 4
PT 3
PT 1
P Adv

Leave a comment

Live TV