---Advertisement---

फर्जी हॉस्पिटल में चल रहा था महिला का ऑपरेशन अचानक स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मारा छापा।।

---Advertisement---

फर्जी हॉस्पिटलों पर विभाग की नजरें तिरछी, कई बार सीज हो चुके हॉस्पिटल को विभाग ने फिर किया सीज।

निघासन खीरी: बुधवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सिंगाही रोड पर बने एक हास्पिटल पर अचानक छापा मार दिया। वहां टीम को एक बीएएमएस डॉक्टर महिला का ऑपरेशन करता मिला। छापामारी देख अस्पताल के सारे लोग भाग गए। अस्पताल के कोई कागजात न मिलने पर इसे सील कर दिया गया है।
बुधवार को एडिशनल सीएमओ डॉ. एसपी मिश्र, डिप्टी सीएमओ डॉ. लालजी पासी और सीएचसी के डॉ. एमके शुक्ल के साथ अचानक हॉस्पिटल पहुंचे। महकमे की टीम को देख वहां मौजूद लोग धीरे-धीरे चुपचाप खिसक गए। अस्पताल में कोई भी कर्मचारी मौजूद नहीं मिला। वहां मिली एक महिला कर्मचारी अस्पताल के रजिस्ट्रेशन आदि संबंधी कोई कागज नहीं दिखा पाई। बिना रजिस्ट्रेशन अस्पताल चलता देख एसीएमओ ने इसे सील कर दिया। पहले भी कई बार इस अस्पताल के खिलाफ कार्रवाई हो चुकी है। डॉ. लालजी पासी ने बताया कि अस्पताल में एक महिला का ऑपरेशन किया जा रहा था। उसका ऑपरेशन करने के लिए वहां कोई सर्जन नहीं था। एक बीएएमएस डॉक्टर महिला का ऑपरेशन करता पाया गया। महिला को एंबुलेंस बुलाकर निघासन सीएचसी भेजा गया। डिप्टी सीएमओ डॉ० लालजी पासी ने बताया कि अस्पताल के संचालक को नोटिस जारी कर जवाबतलब किया गया है। इसके साथ ही आपरेशन करते मिले डॉक्टर को भी नोटिस देकर स्पष्टीकरण लिया जाएगा।

दीप शंकर मिश्र"दीप":- संपादक

दीप शंकर मिश्र"दीप":- संपादक

पत्रकारिता जगत में एक ऐसा नाम जो निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए जाना जाता है।

---Advertisement---
PT 2
PT 4
PT 3
PT 1
P Adv

Leave a comment

Live TV