Redmi 13 4G: REDMI ने हाल ही में बाजार में अपने नए स्मार्टफोन 13 4G को यूरोप में लॉन्च किया है। जल्द ही यह भारत में उपलब्ध होगा। यह फोन 8 जीबी तक की एलपीडीडीआर 4 एक्स रैम और 256 जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज से लैस है। क्या है खास: फोन की सबसे बड़ी खासियत इसका कैमरा है। यह स्मार्टफोन 108 MP के मुख्य कैमरा के साथ आता है। फोन में दी गई बैटरी भी बढ़िया है। साथ ही दमदार प्रोसेसर भी मिल रहा है। यह एंड्रॉयड 14 पर बेस्ड हाइपर ओएस पर काम करता है। बायोमेट्रिक सिक्योरिटी के लिए इस फोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में डुअल सिम, 4G, WIFI, ब्लूटूथ 5.3 और GPS जैसे विकल्प हैं।
रंगों के विकल्पः REDMI ने यह फोन चार रंगों के विकल्प ब्लू, पिंक, गोल्ड और ब्लैक में बाजार में पेश किया है। इसकी शुरुआती कीमत 199.99 यूरो (करीब 18 हजार रुपये) है।
Redmi के इस फोन ने मार्केट में मचाया बवाल, 108 MP कैमरे के साथ लोगों को बना रहा दीवाना।।
By दीप शंकर मिश्र"दीप":- संपादक
Published on: