Air conditioning (AC): इन दिनों भीषण गर्मी का प्रकोप है। बाहर चिलचिलाती धूप शरीर की सारी ऊर्जा को खत्म कर देती है। ऐसे में घर कूलर पंखा भी कुछ खास काम नही कर पाते। तब हम सभी को याद आती AC की और मन में ख्वाब लिए सोचते है की काश हम भी AC ले पाते क्योंकि AC को खरीदना कोई आम बात नही है। साधारण परिवार के लिए AC खरीदना बहुत बड़ी बात है।
इस तरह रू० 5000 में घर लाएं AC
ऐसे में आज के इस दौर में कई फाइनेंस कंपनी आपको महंगी चीजों को खरीदने के लिए क्रेडिट कार्ड उपलब्ध कराती है। उस कार्ड के जरिए आप कम से कम डाउन पेमेंट करके AC को अपने घर ला सकते है।
यदि आपके पास क्रेडिट कार्ड है तो आप इलेक्ट्रानिक शोरूम में जाए और अपने मनपसंद का AC पसंद कर रू० 5000 का डाउन पेमेंट करें बाकी की बची हुई रकम आप आसान किस्तों में हर माह क्रेडिट कार्ड के माध्यम से पे करते रहे। ऐसे में आपको AC खरीदने में कोई दिक्कत नही होगी और आप आसानी से AC की सारी इंस्टॉलमेंट चुका देंगे। आप क्रेडिट कार्ड से ऑनलाइन भी खरीददारी कर सकते है।