---Advertisement---

यदि आपके पेशाब से झाग आए तो उसे बिलकुल अनदेखा न करें, ऐसी परिस्थिति में शरीर देता है ये संकेत।

---Advertisement---

स्वास्थ्य सेहत: हमारे शरीर में यदि किसी भी प्रकार की कोई भी बीमारी का जन्म होता है तो उसका संकेत हमारा शरीर किसी न किसी प्रकार से देता जरूर है। मगर हम से बहुत से लोग उस संकेत को अनदेखा कर देते है और उस पर ध्यान देना उचित नहीं समझते। ऐसे वो बीमारी दिन प्रतिदिन भयानक रूप लेती जाती है और एक दिन हमको इसके लिए बहुत पछताना पड़ता है। इस लिए हमारे शरीर के संकेतों को बिलकुल भी नजर अंदाज न करें बल्कि डॉक्टर को दिखा कर उसका उपचार कराएं। ऐसे ही आज हम बात करेंगे एक ऐसे ही हमारे शरीर के संकेत की जो बिलकुल इग्नोर करने वाला नहीं है। हम में से बहुत से लोगों को पेशाब में झाग आता होगा जिसे देख हम लोग नजरंदाज कर देते है और सोचते भी नही है की आखिर ऐसा क्यों हो रहा है। चलिए आज हम आपको बताते है की ऐसा संकेत हमारा शरीर कब देता है। जब हमारे शरीर में पानी की कमी हो जाती है तो हमारे पेशाब में झाग आता है, थायराइड व डायबिटीज की समस्या पर भी पेशाब से झाग आता है तो वहीं प्रोटीन की अधिकता व किडनी से संबंधित समस्या पर भी पेशाब से झाग आने लगता है। ऐसे में इसे बिलकुल नजरंदाज न करें बल्कि तुरंत नजदीकी अस्पताल जाए और डॉक्टर से इसका इलाज कराए, ऐसी परिस्थिति में डॉक्टर हमको खून पानी पीने की सलाह देंगे व कुछ चीजों का परहेज बताएंगे जिसे आपको नियमित करना होता है।

दीप शंकर मिश्र"दीप":- संपादक

दीप शंकर मिश्र"दीप":- संपादक

पत्रकारिता जगत में एक ऐसा नाम जो निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए जाना जाता है।

---Advertisement---
PT 2
PT 4
PT 3
PT 1
P Adv

Leave a comment

Live TV