---Advertisement---

भारतीय टीम के इस विस्फोटक ऑलराउंडर ने अचानक क्रिकेट के सभी फार्मेट से लिया संयास, फैंस के दिलों में छाई मायूसी।।

---Advertisement---

खेल जगत: भारतीय क्रिकेट टीम के धांसू ऑलराउंडर केदार जाधव ने क्रिकेट को अलविदा कह दिया है। उन्होंने अपने X अकाउंट पर पोस्ट किया है की उन्होंने क्रिकेट के सभी फार्मेट से सन्यास ले लिया है। ऐसे में केदार जाधव के फैंस के दिलों में मायूसी छाई हुई है।

आपको बता दें केदार जाधव इंडिया टीम के लिए लगभग 80 से ज्यादा इंटरनेशनल मैच खेल चुके है। एमएस धोनी के अंदाज में उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी यादगार फोटो के साथ एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमे उन्होंने “जिंदगी के सफर में गुजर जाते है” गाना भी लगाया है और लिखा है की शुक्रिया अपने मुझे इतना प्यार व सपोर्ट दिया। केदार जाधव को भी भारतीय टीम का सफल फिनिसर माना जाता रहा है।

केदार जाधव ने कुल 73 वनडे मैच और 9 टी-20 मैच खेले है। केदार जाधव ने वनडे में 1300 से अधिक व टी- 20 में 122 रन बना चुके है। वनडे में इन्होंने कुल 27 विकेट भी चटकाए है। इनके नाम पर कुल दो वनडे शतक भी दर्ज है व 6 वनडे मैचों में अर्धशतक व टी 20 में एक अर्धशतक जड़ चुके है।

दीप शंकर मिश्र"दीप":- संपादक

दीप शंकर मिश्र"दीप":- संपादक

पत्रकारिता जगत में एक ऐसा नाम जो निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए जाना जाता है।

---Advertisement---
PT 2
PT 4
PT 3
PT 1
P Adv

Leave a comment

Live TV