लखनऊ। आयुक्त गन्ना एवं चीनी प्रभु एन. सिंह की अध्यक्षता में इफको एवं गन्ना विकास विभाग के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित ऑनलाइन प्रशिक्षण कार्यक्रम सम्पन्न। इस कार्यकम में बोलते हुए गन्ना आयुक्त ने कहा कि गन्ना फसल की अच्छी पैदावार एवं विकास व किसानों के हित में नैनो यूरिया का उपयोग करें। उन्होंने बताया कि गन्ना किसानों, चीनी मिलों के हित में इफको के उत्पादों का उपयोग होने से गन्ने की पैदावार में बूद्धि होगी और चीनी परता में भी सुधार होगा।
इस कार्यक्रम में मुख्य महाप्रबन्धक इफको, नई दिल्ली डा. तरनेन्दु सिंह ने बताया कि नैनो उर्वरकों, सागरिका व इफको के अन्य उत्पादों के महत्व एवं उपयोगिता पर विस्तृत प्रकाश डालते हुए बताया कि नैनो यूरिया के प्रयोग से मृदा के स्वास्थ्य में सुधार होता है तथा नैनो यूरिया पौधों की कोशिकाओं के अंदर जाकर घुल-मिल जाता है, जिससे पौधों को सम्पूर्ण पोषक तत्व मिल जाते हैं। उन्होंने इफको द्वारा तैयार बायो-डीकम्पोजर पर भी प्रकाश डाला।
इफको के विपणन निदेशक योगेन्द्र कुमार ने इफको के उत्पादों के तकनीकी उपयोग पर विशेष बल दिया और बताया कि सहकारी गन्ना समितियों के स्तर पर इफको के उत्पाद को विपणन करने वाले कार्मिकों को विशेष रूप से नैनो के छिड़काव की तकनीकी जानकारी होनी चाहिए, जिससे किसान समय के अनुसार उत्पादों का खेतों में छिड़काव कर अधिक से अधिक पैदावार प्राप्त कर सकें। इस संबंध में समिति के कार्मिकों को प्रशिक्षण दिये जाने की आवश्यकता बताई। इन्होंने गन्ने की फसलों में ड्रोन द्वारा नैनो यूरिया के छिड़काव पर गन्ना किसानों को 100 रूपये प्रति एकड़ की दर से प्रोत्साहन दिये जाने की बात कही एवं गन्ना किसानों को गन्ने की खेती से जुड़ी समस्याओं और आवश्यकताओं पर भी अपनी जानकारी साझा की।
इफको के उप महाप्रबन्धक रजनीश पाण्डेय ने बताया कि नैनो यूरिया के साथ-साथ जैव उर्वरक व बायो-डीकम्पोजर तैयार करने की विधि को प्रोत्साहित करते हुए फसलों के अवशेष व डी-कम्पोजर के द्वारा 3-4 सप्ताह में कम्पोस्ट तैयार करने संबंधी तकनीकी क्रियाओं को प्रशिक्षण कार्यक्रम में विस्तार से प्रस्तुत किया।
इस कार्यक्रम में अपर गन्ना आयुक्त (समितियां) डा. वी.बी. सिंह द्वारा इफको के उत्पादों के प्रयोग से संबंधित गन्ना किसानों के हित में आने वाली तकनीकी आवश्यकताओं को प्रश्नोत्तरी संवाद के रूप में प्रस्तुत किया। इस कार्यक्रम के अन्त में राज्य विपणन प्रबन्धक इफको, लखनऊ अभिमन्यु राय द्वारा प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाले समस्त अधिकारियों/कार्मिकों/गन्ना किसानों को धन्यवाद ज्ञापित किया।
इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में अपर गन्ना आयुक्त वी.के. शुक्ल, विश्वेश कनौजिया, संयुक्त गन्ना आयुक्त अमर सिंह व सत्येन्द्र सिंह एवं मुख्य विख्यापन अधिकारी डा. बी. के. गोयल तथा गन्ना शोध परिषद शाहजहांपुर के डा. पी.के. कपिल उपस्थित रहे तथा कार्यक्रम का संचालन यतेन्द्र तेवतिया द्वारा किया गया।
अगर गन्ना किसान कर लें ये काम तो फसल की होगी अच्छी पैदावारी, गन्ना आयुक्त ने दिए ये शख्त निर्देश।
By दीप शंकर मिश्र"दीप":- संपादक
Published on: