रिपोर्ट:- शरद मिश्रा”शरद”
निघासन(लखीमपुर खीरी): द लोनी अर्बन मल्टीस्टेट क्रेडिट थ्रिफ्ट – कंपनी (LUCC) निवेशकों के करोड़ों रुपये लेकर फरार हो गई। कंपनी के शाखा संचालक और एजेंटों ने रकम दोगुना करने का झांसा देकर बड़ी संख्या में लोगों से निवेश करवाया था।
स्थानीय कारोबारियों के अनुसार पिछले काफी समय कस्बे की झंडी रोड पर कंपनी का ब्रांच ऑफिस चल रहा था। एक निश्चित समय में रकम दोगुना करने का झांसा देकर लोगों से निवेश करवाया जा रहा था। लेकिन जब निवेशकों को ये जानकारी हुई कंपनी उनका रुपया लेकर फरार हो गई है तो मानो उनके नीचे से जमीन खिसक गई हो। निवेशकों ने बताया की कंपनी के एजेंटों ने बहला फुसलाकर रकम दोगुनी करने का लालच दिया था व पूरी गारेंटी ली थी की उनका रुपया सुरक्षित रहेगा मगर जब कंपनी निवेशकों को चुना लगाकर चंपत हो गई तो वही एजेंट अब निवेशकों को कोई जवाब नही दे पा रहे है। निवेशकों को जानकारी तो तब हुई जब कंपनी के ऑफिस में ताला लटका मिला। इस कंपनी ने अपना जलवा दिखाने के लिए कई बड़े एजेंटों को काले रंग की स्कॉर्पियो गाड़ी भी गिफ्ट की थी और जब कहीं बड़ी मीटिंग होती थी तो लंबी कतारों में यही काले रंग की स्कॉर्पियो ही नजर आती थी जिन्हे देखकर लोग प्रभावित होते थे और कंपनी के झांसे में आकर अपना रुपया निवेश करते थे। बात करें यदि सिर्फ निघासन कस्बे की तो यहीं से ही कई व्यापारियों ने करोड़ों रुपए निवेश किए है। जब कंपनी के भाग जाने की खबर क्षेत्र में फैली तो लोग सदमे में आ गए। निघासन के सैकड़ों व्यापारी संगठित होकर कंपनी के एजेंटों व कंपनी के खिलाफ शिकायत की योजना बना रहे है।
रकम को दोगुनी करने का झांसा देकर सैकड़ों निवेशकों के करोड़ों रुपए लेकर LUCC कंपनी हुई फरार।
By दीप शंकर मिश्र"दीप":- संपादक
Updated on: