Tiger fight: इन दिनों सोशल मीडिया का दौर है और आए दिन हम में से बहुत से लोग कई वायरल वीडियो को देखते है। आज हम एक ऐसे वीडियो की बात करेंगे जो जंगली जानवरों की जिंदगी से ताल्लुक रखता है।
इस वायरल वीडियो में आप देख सकते है की दो टाइगर आपस में जोरदार लड़ाई कर रहे है तो दुसरी और जंगल घूमने आए सैलानी उनकी लड़ाई का लुफ्त उठा कर वीडियो बना रहे है मगर क्या आपने कभी ये सोचा है की आखिर टाइगर आपस में लड़ क्यों रहे है। दरअसल वनविभाग के एक अधिकारी ने बताया की टाइगर आपस में तब ही लड़ते है जब कोई टाइगर किसी दूसरे टाइगर के क्षेत्र में प्रवेश कर जाता है। इसके लिए टाइगर जंगलों में पेड़ों पर अपने पंजों से अपने क्षेत्र की निशानदेही भी छोड़ते है जिससे कोई दूसरा टाइगर उनके क्षेत्र में प्रवेश न करे और यदि कोई टाइगर प्रवेश कर भी जाता है तो दोनो टाइगरों के बीच धुआंधार लड़ाई भी होती है। वायरल वीडियो कहां का है ये ज्ञात नही है।