निघासन(लखीमपुर खीरी): सिविल बार एसोसिएशन द्वारा सिविल बार कार्यालय बाह्य न्यायालय निघासन मे नव वर्ष 2025 की डायरी वितरण का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सिविल जज बाह्य न्यायालय निघासन दिव्यांशु सैनी व विशिष्ट अतिथि के रूप में एसडीएम निघासन राजीव निगम व तहसीलदार भीमचंद मौजूद रहे।
इस कार्यक्रम मे अधिवक्ताओं को नव वर्ष 2025 की डायरी अतिथियों द्वारा अधिवक्ताओ को प्रदान की गयी साथ ही बार संघ द्वारा अपने सभी सदस्यों को यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस कम्पनी से जारी 500000 रूपये की दुर्घटना बीमा योजना की पालिसी भी प्रदान की गयी। इसके अंतर्गत प्रत्येक अधिवक्ता का 500000 का लाइफ कवर होगा। इस कार्यक्रम में संघ की कार्यकारिणी के अध्यक्ष द्वारा कल्याण निधि योजना की घोषणा की गयी जो जनवरी 2025 से लागू होंगी जिसकी धनराशि 100000 रूपये होंगी। इससे पूर्व संघ के मंत्री हरिनंदन यादव द्वारा अतिथियों का बैज लगाकर स्वागत किया गया तथा संघ के अध्यक्ष सर्वेश गुप्ता द्वारा अतिथियों को साल ओढाकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में अधिवक्ता ध्रुव कुमार सिंह, ब्रम्हप्रकाश श्रीवास्तव, सुबोध पाण्डेय, रामकृष्ण चतुर्वेदी, रुपेश श्रीवास्तव, राहुल गुप्ता, अटल दीक्षित, सुमित सिंह, प्रभाकर मिश्रा, बच्चालाल कश्यप, मो.अमीन, रवि गुप्ता, हरिओम गुप्ता, टीएल यादव, संजीव भाटिया, छोटेलाल वर्मा, मो.नईम, रमेश भारती, मायाराम चौधरी, रमेश भार्गव, जगमोहन यादव, राकेश वैश्य, चन्द्रकेश, विवेक श्रीवास्तव, आत्मा कुमार, प्रमोद यादव आदि सभी सदस्य मौजूद रहे।
सिविल बार कार्यालय बाह्य न्यायालय में सिविल जज ने अधिवक्ताओं को वितरित की 2025 की डायरी।
By दीप शंकर मिश्र"दीप":- संपादक
Updated on: