वाराणसी। जनपद के दीनदयाल उपाध्याय जिला अस्पताल के स्टाफ ने कुछ ऐसा कर दिया की पूरे स्वास्थ्य विभाग को शर्मशार होना पड़ा। दरअसल इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो इन दिनों वायरल हो रहा है जिसमे अस्पताल के कुछ अधिकारी, कर्मचारी व नर्स फिल्मी गानों पर ठुमके लगाते हुए नजर आ रहे है। वायरल वीडियो वाराणसी के दीनदयाल उपाध्याय जिला अस्पताल का बताया जा रहा है।
डिप्टी सीएम व स्वास्थ्य विभाग के मंत्री ब्रजेश पाठक ने वायरल वीडियो का संज्ञान लिया है अपने X हैंडल पर लिखा है की “जिला अस्पताल, वाराणसी में स्टाफ नर्स एवं कर्मचारियों द्वारा चिकित्सालय की गरिमा धूमिल करने संबंधी वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए मेरे द्वारा मुख्य चिकित्सा
अधिकारी, वाराणसी को उक्त प्रकरण की जाँचकर कार्यवाही करते हुए एक सप्ताह में रिपोर्ट प्रेषित करने के आदेश दिये गये है। अस्पताल आरोग्यता का मन्दिर हैं, इसमें केवल मरीज रूपी ईश्वर की सेवा की जानी चाहिए, इसकी गरिमा को धूमिल करने वाले दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही की जायेगी।”