यूपी वन विभाग के तेजतर्रार अफसर माने जाते है नये विभागाध्यक्ष सुनील चौधरी।
रिपोर्ट:- दीप शंकर मिश्र “दीप”
लखनऊ। वन विभाग के विभागाध्यक्ष प्रधान प्रमुख वन संरक्षक एस.के शर्मा के रिटायर होने के उपरान्त योगी सरकार ने 1989 बैच के आईएफएस अधिकारी सुनील चौधरी को विभाग का प्रधान प्रमुख वन संरक्षक के पद पर नियुक्त किया है। सोमवार को नवनियुक्त पीसीसीएफ सुनील चौधरी के ऑफिस में बधाई देने वाले वन विभाग के वरिष्ठ अफसरानों का आना जाना लगा रहा। सुनील चौधरी काफी समय तक विभाग के विशेष सचिव के पद पर भी कार्य कर चुके है। उसके उपरान्त दुधवा नेशनल पार्क के एफ.डी भी रहे चुके है। इससे पहले ये उत्तर प्रदेश वन निगम के प्रबंध निदेशक (एमडी) के पद पर कार्यरत थे।
उत्तरप्रदेश सरकार ने इनके सराहनीय कार्यों को देखते हुए पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन के क्षेत्र में नई चुनौतियों से निपटने और राज्य के वनों के संरक्षण एवं विकास में तेजी लाने की जिम्मेदारी अब सुनील चौधरी को सौंपी है। सरकार को उम्मीद है कि उनके नेतृत्व में विभाग की कार्यक्षमता में सुधार होगा।
इस सम्बन्ध में विभाग के पूर्व आईएफएस विभागाध्यक्ष एस.के उपाध्याय ने सुनील चौधरी की तारीफ करते हुए बताया कि यह विभाग के तेजतर्रार और अच्छी छवि के अधिकारी है और इन्हे महत्वपूर्ण पदों पर रहकर कार्य करने का अच्छा अनुभव है। इनके रहते विभाग प्रगति पथ पर आगे बढ़ेगा मेरी हार्दिक शुभकामनाएं हैं।
प्रतिभा टाइम्स परिवार की और से भी ढेर सारी शुभकामनाएं।