---Advertisement---

दुधवा नेशनल पार्क में मिला ऐसा दुर्लभ जीव की पार्क प्रशासन में दौड़ी खुशी की लहर, रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ा।

---Advertisement---

रिपोर्ट:- शरद मिश्रा”शरद”
लखीमपुर खीरी। दुधवा नेशनल पार्क में सांप की एक बहुत ही दुर्लभ प्रजाति पाई गई। इस प्रजाति को रेड कोरल कुकरी (Red Coral Kukri) नाम से जाना जाता है। इस सांप को दुधवा के जंगल में वन विभाग द्वारा देखा गया और पकड़ लिया गया।
इस दौरान, वन विभाग की टीम को सांप को पकड़ने के बाद उसकी दुर्लभता के बारे में पता चला। सबसे पहले तो उन्होंने उसे पकड़ा, फिर उसे सुरक्षित रूप से जंगल में छोड़ दिया।
वन अधिकारियों की एक रिपोर्ट के अनुसार, रेड कोरल कुकरी सांप को पहली बार 1936 में उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी क्षेत्र में देखा गया था। तब इसे अपना वैज्ञानिक नाम ‘Oligodon Kheriensis’ भी मिला। इसके कॉमन नाम में ‘कुकरी’ शब्द गोरखाओं के घुमावदार चाकू, खुखरी को दर्शाता है। इस शब्द का उपयोग इस सांप के घुमावदार, ब्लेड जैसे दांतों के कारण किया जाता है।
फिलहाल इस दुर्लभ सांप के दिखाई देने से पार्क प्रशासन में खुशी की लहर है। सूचना पर पहुंची वनविभाग की टीम ने सांप का रेस्क्यू कर सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार हाल ही में इससे पहले भी फरवरी माह में तिकुनिया के जंगल में सफाई के दौरान यही दुर्लभ प्रजाति का सांप दिखाई दिया था।

दीप शंकर मिश्र"दीप":- संपादक

दीप शंकर मिश्र"दीप":- संपादक

पत्रकारिता जगत में एक ऐसा नाम जो निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए जाना जाता है।

---Advertisement---
PT 2
PT 4
PT 3
PT 1
P Adv

2 thoughts on “दुधवा नेशनल पार्क में मिला ऐसा दुर्लभ जीव की पार्क प्रशासन में दौड़ी खुशी की लहर, रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ा।”

Leave a comment

Live TV