लखीमपुर खीरी: जनपद के महेवागंज इलाके में चोरी की घटनाओं से परेशान ग्रामीणों ने अब सुरक्षा की कमान खुद संभाल ली है। वे सामूहिक रूप से पहरा दे रहे हैं। सबसे पहले वे आधार कार्ड देखते हैं, इसके बाद ही गांव में आने देते हैं। रेहुआ सिसवारा में 84 लोगों की निगरानी टीम तैयार की गई है। इसमें हर घर से एक व्यक्ति लाठी डंडे, मोबाइल और टार्च से लैस है, छह टीम बनाई गई हैं।
आधार कार्ड दिखाओ,फिर गांव में आओ, लाठी-डंडे लेकर ग्रामीण कर रहे गश्त; यह है वजह।
By दीप शंकर मिश्र"दीप":- संपादक
Published on: