---Advertisement---

विद्यालय के अंदर से आ रही थी रोने की आवाज, नजदीक जाकर देखा तो उड़ गए होश! देखें वीडियो

---Advertisement---

बाराबंकी: जनपद की तहसील रामनगर के प्राथमिक विद्यालय त्रिलोकपुर द्वितीय में कुरथना गांव निवासी अलीमुद्दीन का बेटा अरहान सुबह पढ़ने गया था। विद्यालय में छुट्टी हो जाने के बाद भी जब वह घर नहीं पहुंचा तो घर वालों को चिंता हुई जिससे उन्होंने उसकी तलाश शुरू कर दी।

काफी देर तलाशने के बाद भी जब उसका कोई पता नहीं चला तो उन्होंने विद्यालय में जाकर देखा जहां अंदर से बच्चे के रोने की आवाज आ रही थी। उसे पुकारने पर बच्चा गेट के पास आया और उसने बताया की वह कक्षा में सो गया था। प्रधानाध्यापक को सूचना दी गई तो उन्होंने शिक्षामित्र को चाभी के साथ भेजा तब जाकर छात्र तीन घंटे बाद बाहर निकला। विद्यालय के शिक्षकों की घोर लापरवाही यह रही की वो बिना विद्यालय की कक्षा चेक किए ही ताला डालकर चले गए।
पूरा मामला बीएसए बाराबंकी के संज्ञान में है उन्होंने विद्यालय शिक्षकों पर नाराजगी जाहिर करते हुए घोर लापरवाही व्यक्त की है साथ ही जांच के आदेश दिए है।

दीप शंकर मिश्र"दीप":- संपादक

दीप शंकर मिश्र"दीप":- संपादक

पत्रकारिता जगत में एक ऐसा नाम जो निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए जाना जाता है।

---Advertisement---
PT 2
PT 4
PT 3
PT 1
P Adv

Leave a comment

Live TV