Shivani kumari Big Boss: आज कल सोशल मीडिया का दौर है और इंसान स्वयं को फैमस करने के लिए सोशल मीडिया का सहारा ले रहा है। न जाने कितने लोगों को इसी सोशल मीडिया ने फर्श से अर्श पर पहुंचा दिया फिर चाहे वो भीख मांगने वाली रानू मंडल हो या फिर काचा बादाम वाले भुवन बादआकार हो। इन सभी को सोशल मीडिया ने ही रातों रात स्टार बना दिया अब ये सभी किसी परिचय के मोहताज नहीं है। सोशल मीडिया पर इन लोगों के अच्छे खासे फॉलोवर है और इससे इन्हे अच्छी आमदनी भी होती।
आज हम बात करेंगे औरैया जिले में सहार ब्लॉक के गांव अरियारी निवासी शिवानी कुमारी की जो अपनी काबिलियत के बल पर बिग बॉस पर नजर आ रही हैं। बिग बॉस के प्रोमो में शिवानी कुमारी खास अंदाज में दिखाई दे रही है। टिक टॉक में वीडियो बनाकर फेमस हुई। शिवानी ने देहाती स्टाइल में वीडियो बनाए। आज वह युवाओं की रोल मॉडल बन गई हैं।
Big Boss OTT 3 से बाहर हुई शिवानी
बिग बॉस ओटीटी 3’ अपने ग्रैंड फिनाले के करीब पहुंच गया है। फैंस जानने के लिए एक्साइटेड हैं कि इस बार शो का विनर कौन बनेगा जो ट्रॉफी और कैश प्राइज जीतेगा? आज से फिनाले वीक की शुरुआत हो चुकी है। फिनाले वीक से पहले वीकेंड का वार एपिसोड में दो कंटेस्टेंट्स बिग बॉस हाउस से एविक्ट हो गए हैं। पिछले हफ्ते लवकेश कटारिया, शिवानी कुमारी और विशाल पांडे एलिमिनेशन के लिए नॉमिनेट किया गया था। वीकेंड का वार एपिसोड में इन तीनों में से दो शिवानी और विशाल एविक्ट हो गए। एक ऑडियंस की वोट की कमी की वजह से दूसरा हाउसमेट्स की वोट की वजह से बाहर हुआ।