---Advertisement---

फेसबुक के माध्यम से हुआ प्यार के बाद यौन शौषण का आरोप, लड़की पहुंची प्रेमी के गांव काटा हंगामा।।

---Advertisement---

निघासन, लखीमपुर खीरी: कानपुर देहात की एक युवती ने शुक्रवार रात निघासन के भजनपुरवा में सड़क पर खड़े होकर खूब हो-हल्ला किया। उसने यहां के एक युवक पर झांसा देकर यौन शोषण करने का आरोप लगाया। सीओ के निर्देश पर यूपी 112 पुलिस उसको कोतवाली लाई। युवक के खिलाफ कानपुर देहात के अकबरपुर थाने में रेप और एससीएसटी एक्ट की रिपोर्ट दर्ज होने की बात पता चली। शनिवार को पहुंची अकबरपुर पुलिस आरोपी के भाई को पूछताछ के लिए ले गई।
कानपुर देहात के अकबरपुर थाना क्षेत्र की रहने वाली युवती ने बताया कि निघासन के भजनपुरवा निवासी लखनऊ में बिजली विभाग में नौकरी करने वाले शिवम नामक युवक से उसका फेसबुक के जरिए परिचय हुआ। इसके बाद उनकी बातें होने लगी। युवक ने उसे नौकरी दिलाने के नाम पर कुछ रकम भी ऐंठ ली। वह उससे लखनऊ और कानपुर समेत कई जगहों पर मिला और शादी करने का झांसा देकर उसके साथ कई बार शारीरिक संबंध बनाए। शादी की बात कहने पर वह टालता रहा।

करीब चार महीने वह निघासन आई थी। तब युवक ने उसके साथ होली के बाद शादी करने का वादा किया था। धीरे-धीरे उसे पता चला कि शिवम उसके साथ शादी करने की बजाय महज खेल खेल रहा है। इस पर उसने अकबरपुर थाने में उसके खिलाफ दुष्कर्म और एससीएसटी एक्ट के तहत रिपोर्ट दर्ज करा दी।
शुक्रवार रात करीब आठ बजे वह भजनपुरवा पहुंची और आरोपी के घर के बाहर जमकर हंगामा काटा। वहां से निकली यूपी 112 पुलिस उसे कोतवाली लाई। रिपोर्ट दर्ज होने की जानकारी पाकर निघासन पुलिस ने इसकी सूचना अकबरपुर पुलिस को दी। इस पर वहां से युवती के पिता के साथ अकबरपुर कोतवाल सतीश सिंह और एसआई दयानंद झा शनिवार को निघासन पहुंचे और आरोपी के भाई सौरभ को ले गए।

दीप शंकर मिश्र"दीप":- संपादक

दीप शंकर मिश्र"दीप":- संपादक

पत्रकारिता जगत में एक ऐसा नाम जो निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए जाना जाता है।

---Advertisement---
PT 2
PT 4
PT 3
PT 1
P Adv

Leave a comment

Live TV