खेल जगत: हम में कई लोग खासकर युवा क्रिकेट मैच को बहुत पसंद करते है। जब आईपीएल शुरू होता है तो सबकी नजरें टीवी पर गड़ी रहती है और खासकर उस दिन जरूरी मैच देखा जाता है जिस दिन भारत बनाम पाकिस्तान का मैच होता है। आज हम आपको भारत बनाम पाकिस्तान के एक ऐसे मैच के बारे में बताएंगे। यह मैच 2 अप्रैल 2005 में खेला गया था। इस मैच में भारत के कप्तान सौरव गांगुली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया था।
जिसमे भारत की तरफ से ओपन करने सचिन व सहयोग में सचिन ने चार रन बनाकर अपना विकेट खो दिया था मगर सहवाग में शतकीय पारी खेल एक मजबूत स्कोर खड़ा किया था। इस मैच में सचिन तेंदुलकर ने बल्ले से कमाल नही दिखाया तो उन्होंने गेंदबाजी की और पाकिस्तान के कई दिग्गज बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा। इस मैच में सचिन तेंदुलकर ने शानदार 5 विकेट चटकाए थे। जिसे भारतीय लोग आज भी नही भुला पाए है। बेहद रोमांचकारी मैच हुआ था।