---Advertisement---

8 माह की प्रेगनेंट होने के बावजूद भी एसपी निवेदिता नायडू अपने कार्य के प्रति सजग, पेश की मिशाल।।।

---Advertisement---

मध्यप्रदेश: मप्र के उमरिया जनपद की एसपी निवेदिता नायडू आठ महीने की प्रेगनेंट हैं और उदाहरण हैं इस बात का कि अपनी ड्यूटी को लेकर हर महिला बहाने नहीं बनाती।

रात 12 से 4 बजे तक की रात की गश्त हो या जिलाबदर को ढूंढने आधी रात उनके घर की चैकिंग करना हो। उमरिया की एसपी की दिन में दस घंटे की मुश्किल हालात वाली नौकरी। तीन साल की बेटी को घर छोड़कर आतीं हैं। पति की पोस्टिंग किसी दूसरे शहर में है। ऐसी सिचुएशन में जब चलना, उठना, बैठना, गाड़ी पर चढ़ना और उतरना भी काफी मुश्किल होती है तो ड्यूटी पर बिना बहाने काम करते रहना सच में काबिले तारीफ है।

दीप शंकर मिश्र"दीप":- संपादक

दीप शंकर मिश्र"दीप":- संपादक

पत्रकारिता जगत में एक ऐसा नाम जो निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए जाना जाता है।

---Advertisement---
PT 2
PT 4
PT 3
PT 1
P Adv

Leave a comment

Live TV