---Advertisement---

IPL फाइनल मुकाबला आखिर कैसे जीती KKR, निकल कर आई ये खास वजह पढ़े पूरी रिपोर्ट।

---Advertisement---

आईपीएल 2024 (IPL 2024): रविवार को इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का फाइनल मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला गया। मैच शुरू होने से पहले दर्शकों में काफी उत्साह था मगर उस उत्साह को सनराइजर्स हैदराबाद टीम के खिलाड़ियों ने फीका कर दिया।

SRH की बैटिंग लाइन

टॉस जीतकर हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। हैदराबाद की तरफ से ओपनिंग करने आए ट्रेविस हेड व अभिषेक शर्मा अपनी टीम के लिए कुछ नही कर पाए। अभिषेक ने 5 गेंदों का सामना किया और मात्र 2 रन बनाए वहीं हेड पहली गेंद पर कैच आउट हो गए। उसके बाद राहुल त्रिपाठी (9), मारक्रम (20), नीतीश कुमार रेड्डी (13), हेनरी क्लासेन (16), शाहबाज अहमद (8), अब्दुल समद (4), कप्तान कमिंस (24), जयदेव (4), भुनेश्वर नॉट आउट (0) रन बनाए।

KKR की बॉलिंग लाइन 

कोलकाता नाइट राइडर्स के गेंदबाजों की तरफ से रसल से सबसे ज्यादा 3 विकेट चटकाए वहीं स्टार्क 2 विकेट, वैभव अरोरा 1 विकेट, हर्षित राना 2 विकेट, सुनील नारायन 1 विकेट, वरुण चक्रवर्ती ने 1 विकेट लिया।

KKR की बैटिंग लाइन 

लक्ष्य का सामना करने उतरी कोलकाता नाइट राइडर्स ने मात्र 10वे ओवर में मैच अपने नाम कर लिया।
गुरबाज ने 32 गेंदों का सामना करके 39 रन बनाए, सुनील नारायन ने 2 गेंद खेल कर 6 रन बनाए, वेंकटेस अय्यर ने मात्र 26 गेंदों शानदार 52 रन बनाए नाबाद बनाए वहीं कप्तान श्रेष्य अय्यर ने 3 गेंदों का सामना कर 6 रन नाबाद बनाए। इस तरह कोलकाता नाइट राइडर्स ने चार बार फाइनल मैच खेल कर 10 साल बाद तीसरी बार आईपीएल का खिताब अपने नाम की है। इस टीम के कोंच गौतम गंभीर की भी मेहनत किसी से छिपी नहीं है।

दीप शंकर मिश्र"दीप":- संपादक

दीप शंकर मिश्र"दीप":- संपादक

पत्रकारिता जगत में एक ऐसा नाम जो निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए जाना जाता है।

---Advertisement---
PT 2
PT 4
PT 3
PT 1
P Adv

Leave a comment

Live TV