जंगली सुअर का शिकार करने वाले चार अभियुक्तों को वनविभाग ने किया गिरफ्तार।।

---Advertisement---

निघासन खीरी। मुखबिर की सूचना पर दक्षिण रेंज लुधौरी वनक्षेत्राधिकारी गजेंद्र बहादुर सिंह ने छापेमारी कर जंगली सुअर के मांस साथ चार आरोपियों को पकडा़ है। शुक्रवार को उनके खिलाफ मामला दर्ज कर जेल भेजा गया है।
वनक्षेत्राधिकारी गजेंद्र बहादुर सिंह ने बताया कि गुरुवार शाम मुखबिर ने सूचना दी कि मटेहिया जंगल से कुछ लोग जंगली सुअर का शिकार कर उसे लाए थे। बिना समय गंवाए वह स्वयं टीम को लेकर बैलहा ग्राम पंचायत के मटेहिया निवासी राम प्रसाद पुत्र चंद्रभाल व छत्रपाल‌ पुत्र चंद्रभाल के घर छापेमारी की। इस दौरान दोनो के घर से जंगली सुअर का कच्चा मांस बरामद हुआ। वहीं अनिल पुत्र इतवारी निवासी अदलाबाद व संजय कुमार पुत्र रमाशंकर निवासी बिनौरा पका मांस खाते हुये मिले। चारों आरोपियों ने जंगली सुअर के शिकार करने की बात स्वीकार की। सभी अभियुक्तों के विरुद्ध वन अधिनियम के अंतर्गत मामला दर्ज कर शुक्रवार सुबह जेल भेजा गया है।

दीप शंकर मिश्र"दीप":- संपादक

दीप शंकर मिश्र"दीप":- संपादक

पत्रकारिता जगत में एक ऐसा नाम जो निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए जाना जाता है।

---Advertisement---
PT 2
PT 4
PT 3
PT 1
P Adv

Leave a comment