सांप के काटने पर युवक ने किया ऐसा काम की अस्पताल में मौजूद लोगों में मचा हड़कंप।।

---Advertisement---

लखीमपुर खीरी: थाना हैदराबाद के गांव बरगदिया में एक युवक को सांप ने डंस लिया। युवक ने सांप को मारकर पालीथिन में रख कर गोला सीएचसी पहुंच गया। पालीथिन में सांप देखकर अस्पताल में मौजूदकर्मियों में हड़कंप मच गया। अस्पताल में उसका प्राथमिक उपचार करने के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। युवक का कहना है कि वह यह जानने के लिए सांप को लाया था कि यह कितना जहरीला है। यह घटना मंगलवार की देर रात की है। थाना हैदराबाद के सामने गांव बरगदिया है। इसी गांव के 35 साल के इंद्रजीत अपने कमरे में गए। उन्होंने कमरे में रखा तसला उठाया। जैसे ही इंद्रजीत ने तसला उठाया तो उस पर बैठे सांप ने इनके हाथ में डंस लिया।

दीप शंकर मिश्र"दीप":- संपादक

दीप शंकर मिश्र"दीप":- संपादक

पत्रकारिता जगत में एक ऐसा नाम जो निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए जाना जाता है।

---Advertisement---
PT 2
PT 4
PT 3
PT 1
P Adv

Leave a comment