---Advertisement---

विधानसभा निघासन में शाम 4 बजे तक इतने प्रतिशत रहा मतदान, मतदाताओं में दिखा जोश।

---Advertisement---

निघासन, लखीमपुर खीरी: लोकतंत्र के महापर्व पर इस बार वोटरों में अच्छा खासा उत्साह देखने को मिला है। सभी वर्ग के मतदाताओं ने मतदान स्थल पर पहुंच अपने मताधिकार का प्रयोग किया है। इस बार लोकसभा के चुनाव में निघासन विधानसभा क्षेत्र में कई बूथों पर देखा गया की अपनी उम्र का लगभग शतक लगाने वाले मतदाता भी अपने मताधिकार का प्रयोग करने पोलिंग बूथ पहुंचे। कई बीमार मतदाताओं को जो चलने में असमर्थ थे वो भी अपने घरेलू साधन से परिवार के साथ वोट डालने आए। वहीं इस बार युवा वर्ग जो पहली बार अपने मत का प्रयोग कर रहे है उनमें भी खासा उत्साह देखा गया।

क्षेत्र भ्रमण कर अधिकारी लेते रहे जानकारी।

लोकतंत्र के इस महापर्व में चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हो सके इसके लिए एसडीएम अश्वनी सिंह, सीओ प्रवीण सिंह, तहसीलदार भीमचंद्र व बीडीओ जयेश कुमार सिंह दलबल के साथ सम्पूर्ण तहसील क्षेत्र में भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था व मतदाताओं की समस्याओं का जायजा लेते हुए दिखाई दिए। जहां मतदान को लेकर गति धीमी थी और वोटर धूप में तप रहे थे वहां बीएलओ से बात कर मतदान की गति तेज करने को कहा।

दो बजे के बाद कई बूथों पर पसरा रहा सन्नाटा

सुबह 6 बजे शुरू हुए मतदान को लेकर वोटरों में खासा उत्साह देखा गया मगर ये उत्साह सिर्फ दो बजे तक ही देखने को मिला। झंडी, बरोठा, अदलाबाद, कुर्मिनपुरवा, पचपेड़ी अत्यादि कई जगहों पर दो बजे के बाद सन्नाटा देखा गया।

शाम चार बजे तक हुआ इतने प्रतिशत मतदान।

यदि बात करें निघासन विधानसभा में मतदान प्रतिशत की शाम 4 बजे तक 57.36% लोग अपने मताधिकार का प्रयोग कर चुके है। सुबह से दोपहर 12 बजे तक मतदान की गति तेज थी मगर दो बहने तक मतदान केंद्रों पर सन्नाटा देखा गया।

दीप शंकर मिश्र"दीप":- संपादक

दीप शंकर मिश्र"दीप":- संपादक

पत्रकारिता जगत में एक ऐसा नाम जो निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए जाना जाता है।

---Advertisement---
PT 2
PT 4
PT 3
PT 1
P Adv

Leave a comment

Live TV