लखनऊ: अखिलेश यादव ने यूपी के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक पर करारा पलटवार किया है। डिप्टी सीएम पाठक ने समाजवादी पार्टी के घोषणा पत्र की प्रेस कॉन्फ्रेंस करके आलोचना की थी।
जिन्होंने माफ़ी मँगवायी वो भी अगर माफ़ी माँगें तो भी घोसी नहीं जीतेंगे। भाजपा सरकार को इन महाप्रवक्ता जी को ‘बतोड़ा मंत्रालय’ खोलकर दे देना चाहिए।
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) April 10, 2024
उनकी प्रेस कांफ्रेंस खत्म होते ही अखिलेश यादव ने जवाब दिया “जिन्होंने माफ़ी मँगवायी वो भी अगर माफ़ी माँगें तो भी घोसी नहीं जीतेंगे। भाजपा सरकार को इन महाप्रवक्ता जी को ‘बतोड़ा मंत्रालय’ खोलकर दे देना चाहिए।