---Advertisement---

दरोगा की वर्दी पहनकर घूम रही थी महिला, अचानक कोतवाल से हो गया आमना सामना फिर सच्चाई आई सामने।

---Advertisement---

देवरिया। यूपी के जनपद देवरिया में एक फर्जी महिला दरोगा को पुलिस ने गिरफ्तार किया गया है।
दरअसल पूरा मामला थाना खामपार का है जहां पेकौली गांव निवासी रजनी दुबे लखनऊ के घरों में केयर टेकर का काम करती है। जिसे पुलिस ने दरोगा की वर्दी में भिंगारी बाजार से गिरफ्तार किया है। महिला ने बताया की वो किराया बचाने के लिए पिछले आठ सालों से दरोगा की वर्दी पहनती है। फर्जी महिला दरोगा रजनी दुबे का पति प्रभुनाथ दुबे क्षेत्र में घूमकर धार्मिक अनुष्ठान करता है।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार थाना खामपार के इंस्पेक्टर महेंद्र कुमार चतुर्वेदी ने बताया की गुरुवार को दरोगा की वर्दी पहने एक महिला एक व्यक्ति और दो बच्चों के साथ बाइक पर बैठकर जा रही थी। महिला पर शक हुआ तो रोककर पूछताछ की गई तब मामले का खुलासा हुआ। महिला के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जा रही है।

दीप शंकर मिश्र"दीप":- संपादक

दीप शंकर मिश्र"दीप":- संपादक

पत्रकारिता जगत में एक ऐसा नाम जो निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए जाना जाता है।

---Advertisement---
PT 2
PT 4
PT 3
PT 1
P Adv

Leave a comment

Live TV