---Advertisement---

जिला जज को बर्खास्त व दोषी पुलिस कर्मियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करने की मांग।

---Advertisement---

निघासन खीरी। गाजियाबाद मे जिला एवं सत्र न्यायालय कक्ष मे जिला जज अनिल कुमार व वकीलों के मध्य सुनवाई के दौरान जिला जज द्वारा अधिवक्ताओ से अभद्रता की गयी और न्यायलय कक्ष मे पुलिस बुलाकर निहत्थे अधिवक्ताओ पर लाठीचार्ज कराई। जिससे कई दर्जन अधिवक्ता गंभीर रूप से घायल हो गए जिनका अस्पतालों मे इलाज चल रहा है। जिला जज के बर्बरता पूर्ण रवैये और पुलिस के लाठीचार्ज की घटना को बार कौंसिल ऑफ़ उत्तर प्रदेश ने गंभीरता से लिया और बार कौंसिल के आह्वान पर सोमवार को घटना के विरोध स्वरूप अधिवक्ता गण न्यायिक कार्य से विरत रहे और जिला जज को तत्काल बर्खास्त करने व दोषी पुलिस कर्मियों के विरुद्ध प्रथम सुचना रिपोर्ट दर्ज करने और घायल अधिवक्ता साथियो को आर्थिक सहायता दिलाने की मांग की है। इस दौरान निघासन सिविल बार के अध्यक्ष सर्वेश गुप्ता, मंत्री हरिनन्दन यादव, श्याम किशोर श्रीवास्तव, उपेंद्र कश्यप, महेश पाण्डेय, रमेश मौर्य, दिनेश गुप्ता, विमल गुप्ता, अनिल गुप्ता, अशोक वर्मा, अमरीका राठौड, प्रेम कन्हैया, रजनीश जायसवाल आदि सभी अधिवक्ता मौजूद रहे।

दीप शंकर मिश्र"दीप":- संपादक

दीप शंकर मिश्र"दीप":- संपादक

पत्रकारिता जगत में एक ऐसा नाम जो निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए जाना जाता है।

---Advertisement---
PT 2
PT 4
PT 3
PT 1
P Adv

Leave a comment

Live TV